मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आएगा. दरअसल, अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपनी व्हीलचेयर में बैठी मां के साथ लंदन की गलियों में घूम रहे हैं. अक्षय ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मां के साथ लंदन में कुछ टाइम स्पेंड कर रहा हूं. चाहे हम अपनी लाइफ में कितना भी बिजी हों, या आप कितने भी ग्रो कर रहे हों, ये मत भूलें कि उनकी भी उम्र बढ़ रही है. तो उनके साथ जितना हो सके उतना टाइम स्पेंड करो.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अक्षय कुमार का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक सौम्या गुप्ता नाम की एक इंस्टा यूज़र ने लिखा, 'एक ही तो दिल है मिस्टर खिलाड़ी, कितनी बार जीतेंगे.' जबकि एक और यूज़र ने लिखा, 'मां का दुलारा बेटा.' गीता पंवर नाम की इंस्टा यूज़र ने लिखा, 'बेटा हो तो ऐसा.'
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो योग करती नज़र आई थीं. अक्षय ने पोस्ट में लिखा था, 'कुछ ऐसा शेयर कर रहा हूं, जिसपर मुझे बहुत गर्व है. 75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी के बाद मेरी मां ने योगा करना शुरू किया. और अब ये उनकी दिनचर्या का हिस्सा है.'
अक्षय अक्सर जरुरतमंद लोगों की मदद करने लिए समय-समय पर सामने आते रहते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने असम में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए थे. उन्होंने असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की थी. अक्षय ने पैसे दान करने के बाद एक इवेंट में कहा था, 'जब असम के सीएम का मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि आपके डोनेशन के बाद और भी लोगों ने दान दिया है तो मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा. ऐसे मुश्किल वक्त में हमें साथ आना चाहिए. आप 2 रुपये से 5 लाख रुपये तक दान कर सकते हैं. मेरा मनाना है कि भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इसलिए मैं बिना दो बार सोचे दान कर देता हूं. कहां लेकर जाने हैं पैसे.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की हालिया रिलीज 'मिशन मंगल' अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में कियारा आडवाणी के अपोजिट नज़र आएंगे.