मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग इन दिनों स्कॉटलैंड में चल रही है.
शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिन्हें देख फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'बेल बॉटम की पहली झलक, फिल्म में अक्षय का लुक. फिलहाल फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में चल रही है. जिसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं. रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.'
-
FIRST GLIMPSE... Unveiling the look of #AkshayKumar from spy thriller #BellBottom... Set in 1980s, the film is currently being filmed in #Glasgow... Costars #VaaniKapoor, #HumaQureshi and #LaraDutta... Directed by Ranjit M Tewari... 2 April 2021 release. pic.twitter.com/3pFD4IDFbI
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FIRST GLIMPSE... Unveiling the look of #AkshayKumar from spy thriller #BellBottom... Set in 1980s, the film is currently being filmed in #Glasgow... Costars #VaaniKapoor, #HumaQureshi and #LaraDutta... Directed by Ranjit M Tewari... 2 April 2021 release. pic.twitter.com/3pFD4IDFbI
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2020FIRST GLIMPSE... Unveiling the look of #AkshayKumar from spy thriller #BellBottom... Set in 1980s, the film is currently being filmed in #Glasgow... Costars #VaaniKapoor, #HumaQureshi and #LaraDutta... Directed by Ranjit M Tewari... 2 April 2021 release. pic.twitter.com/3pFD4IDFbI
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2020
वायरल हो रही इन तस्वीरों में अक्षय ब्लू ब्लेजर राउंडनेक स्वेटशर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं.
वहीं एक अन्य तस्वीर में वह ब्लैक स्वेटर और ग्रे जैकेट पहने दिखे. ये तस्वीरें स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर से सामने आई हैं.
पिछले महीने अक्षय, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे. वह अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग के लिए रवाना हुए थे. वाणी कपूर इस फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक स्पाई थ्रिलर बेस्ड फिल्म होगी जो कि वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.
'बेल बॉटम' उन सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू कर दी गई है.
बात करें अक्षय के वर्कफ्रंट की तो 'बेल बॉटम' के अलावा वह अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी नजर आने वाले हैं.