मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन अक्षय कुमार का कहना है कि साजिद खान अगर मीटू के आरोप से बरी हो जाते हैं तो मैं उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं. साजिद ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद पिछले साल अक्टूबर में 'हाउसफुल 4' के निर्देशन का काम छोड़ दिया था. उसके बाद फरहाद समजी इस फिल्म का निर्देशन पूरा किया. जिसका ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया था.
पढ़ें: 'हाउसफुल 4' ट्रेलर आउट: डबल रोल के साथ लगा कॉमेडी का तड़का
अक्षय ने 'हाउसफुल 4' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'साजिद ने 60 प्रतिशत फिल्म का निर्देशन किया है. लेकिन (उन्हें श्रेय नहीं देने का) फैसला स्टूडियो का है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि, 'मी टू अभियान शुरू होने के बाद काफी बदलाव हुए हैं.मैं हर प्रोडक्शन कंपनी को जानता हूं, जैसे कि साजिद नाडियाडवाला की कंपनी, अब ऐसे मामलों से निपटने के लिए सेट पर अधिकारी हैं. वह सुनिश्चित करते हैं कि कुछ भी गलत न हो. अब बहुत सारी सुरक्षा है और हम नहीं चाहते कि दुर्व्यवहार हो.'
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भविष्य में साजिद के साथ फिर से सहयोग करेंगे, अक्षय ने कहा कि यदि हर चीज से बरी हो जाते हैं. मुझे नहीं मालूम है कि दरअसल हुआ क्या था. अगर वह बरी हो जाते हैं तो मैं निश्चित ही उनके साथ काम करुंगा. 'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा भी हैं. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेंगी.