ETV Bharat / sitara

अक्षय और विद्या के बीच 'मिशन मंगल' के सेट पर हुई थी फाइट, वीडियो वायरल - विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जो कि उनके फिल्म 'मिशन मंगल' के शूटिंग के दौरान की है. वीडियो में विद्या अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फाइट करती नजर आ रही हैं.

Akshay kumar, vidya balan, Akshay kumar and vidya balan comic fight at mission mangal set,  mission mangal, विद्या बालन, अक्षय कुमार
अक्षय और विद्या के बीच 'मिशन मंगल' के सेट पर हुई थी फाइट, वीडियो वायरल
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 2:40 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विद्या बालन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्‍शन में उन्होंने लिखा, 'इसे कहते हैं लेने के देने पड़ गए. कमेंट्री सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और तापसी पन्नू की है.' इस वीडियो में शर्ट पैंट और कोट पहले अक्षय कुमार और साड़ी पहने विद्या बालन की लड़ाई हो रही होती है.

यह लड़ाई पूरी तरह से शूटिंग में फाइटिंग की है.

यह दोनों कलाकार आखिरी बार 'मिशन मंगल' में एक साथ दिखे थे. इस वीडियो में वह अपने 'मिशन मंगल' के कास्ट्यूम में ही दिखाई देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार, विद्या बालन पर हमला बोल देते हैं. तभी विद्या भी अपने दाव खोलती हैं और वह अक्षय कुमार पर ऐसी जगह वार करती हैं कि वह लड़ाई से दूर हो जाते हैं.

बता दें, फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं था जिसमें अक्षय फाइट करते दिखाई दें. ना विद्या ऐसी किसी सीन में होती हैं. लेकिन सभी ने मजे-मजे में यह वीडियो बनाया है. इसे अब विद्या ने शेयर किया है. म़ुमकिन है कि लॉकडाउन में विद्या अपने फोन के कुछ पुराने ऑडियो वीडियो तस्वीरें से गुजर रही हो और उन्हें यह वीडियो दिख गया हो और उन्होंने शेयर कर दिया.

पढ़ें- आयुष्मान के बॉलीवुड में पूरे हुए 8 साल : 'सुखद, शानदार और रोमांचक' रहा सफर

बात करें फिल्म की तो 'मिशन मंगल' एक सुपरहिट फिल्म थी. यह भारत के मंगलयान पर आधारित थी. असल कहानी की तरह फिल्म में भी महिलाओं की भूमिका को उभार कर दिखाया गया था.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विद्या बालन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्‍शन में उन्होंने लिखा, 'इसे कहते हैं लेने के देने पड़ गए. कमेंट्री सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और तापसी पन्नू की है.' इस वीडियो में शर्ट पैंट और कोट पहले अक्षय कुमार और साड़ी पहने विद्या बालन की लड़ाई हो रही होती है.

यह लड़ाई पूरी तरह से शूटिंग में फाइटिंग की है.

यह दोनों कलाकार आखिरी बार 'मिशन मंगल' में एक साथ दिखे थे. इस वीडियो में वह अपने 'मिशन मंगल' के कास्ट्यूम में ही दिखाई देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार, विद्या बालन पर हमला बोल देते हैं. तभी विद्या भी अपने दाव खोलती हैं और वह अक्षय कुमार पर ऐसी जगह वार करती हैं कि वह लड़ाई से दूर हो जाते हैं.

बता दें, फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं था जिसमें अक्षय फाइट करते दिखाई दें. ना विद्या ऐसी किसी सीन में होती हैं. लेकिन सभी ने मजे-मजे में यह वीडियो बनाया है. इसे अब विद्या ने शेयर किया है. म़ुमकिन है कि लॉकडाउन में विद्या अपने फोन के कुछ पुराने ऑडियो वीडियो तस्वीरें से गुजर रही हो और उन्हें यह वीडियो दिख गया हो और उन्होंने शेयर कर दिया.

पढ़ें- आयुष्मान के बॉलीवुड में पूरे हुए 8 साल : 'सुखद, शानदार और रोमांचक' रहा सफर

बात करें फिल्म की तो 'मिशन मंगल' एक सुपरहिट फिल्म थी. यह भारत के मंगलयान पर आधारित थी. असल कहानी की तरह फिल्म में भी महिलाओं की भूमिका को उभार कर दिखाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.