ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने मांगी ट्विंकल खन्ना से माफी, बोले- 'प्लीज मेरे पेट पर लात मत मारो' - ट्विंकल खन्ना ने अक्षय की क्लास लगाई

अक्षय कुमार ने 'पैडमैन' के 2 साल पूरे होने पर पोस्ट साझा किया लेकिन अपनी निर्माता और टीम को टैग करना भूल गए, इसके लिए ट्विंकल खन्ना ने अक्षय की क्लास लगाई, और आखिर में अभिनेता को अपनी पत्नी से ट्विटर पर माफी मांगनी पड़ी.

akshay twinkle, ETVbharat
अक्षय कुमार ने मांगी ट्विंकल खन्ना से माफी, बोले- 'प्लीज मेरे पेट पर लात मत मारो'
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:48 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपनी पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना से ट्विटर पर पूरी दुनिया के सामने माफी मांगनी पड़ी. वह भी बहुत ही मामूली सी गलती के लिए.

दरअसल बीते दिन अक्षय की क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'पैडमैन' को पूरे 2 साल हो गए. इस मौके पर अभिनेता ने ट्विटर पर यादगार तस्वीरें साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. लेकिन अक्षय फिल्म की टीम और खासकर निर्माता ट्विंकल को टैग करना भूल गए.

अब अगर पत्नी ही निर्माता हों तो भले ही दुनिया को मात देने वाले अक्षय क्यों न हों, क्लास तो लगती है. निर्माता से खरी-खोटी सुनने के बाद अभिनेता ने अगले ट्विटर पोस्ट में ट्विंकल के गुस्से के जवाब में मजेदार अंदाज में माफी मांगी.

अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्लीज मेरे पेट पर लात मत मारो .. टीम को टैग करना भूल गया. मेरी प्रोड्यूसर @mrsfunnybones और निर्देशक #आरबाल्की और जिनके बिना पैडमैन नहीं बनती @murugaofficial से हाथ जोड़कर माफी.'

इससे पहले किए गए ट्वीट में अभिनेता ने लिखा था, '#पैडमैन को 2 साल हो गए हैं और मैं खुश हूं कि हमने इस टैबू विषय पर छोटी सी कोशिश की है.

संयोग से बीते दिन मासिक धर्म स्वच्छता दिवस भी था. ऐसे में समाज को इस सामान्य प्राकृतिक घटनाक्रम को लेकर अपने विचारों को आजाद करने की कामना करते हुए अक्षय आगे लिखते हैं, 'इस #मासिकधर्मस्वच्छतादिवस पर, मैं उम्मीद करता हूं कि हम पीरियड संबंधी गरीबी को दूर करने और मासिक धर्म को लेकर कुरीतियों को तोड़ने के एक कदम और करीब पहुंचे.'

अक्षय ने इस पोस्ट में अपनी दोनों लीडिंग लेडीज, राधिका आप्टे और सोनम कपूर को टैग किया था.

पढ़ें- 'पाताल लोक' ने किया बहुतों को नाराज, जमकर हो रहा है अनुष्का का विरोध

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ओटीटी रिलीज की खबर आई है, इसके अलावा वह आने वाले समय में 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं.

मुंबईः सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपनी पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना से ट्विटर पर पूरी दुनिया के सामने माफी मांगनी पड़ी. वह भी बहुत ही मामूली सी गलती के लिए.

दरअसल बीते दिन अक्षय की क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'पैडमैन' को पूरे 2 साल हो गए. इस मौके पर अभिनेता ने ट्विटर पर यादगार तस्वीरें साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. लेकिन अक्षय फिल्म की टीम और खासकर निर्माता ट्विंकल को टैग करना भूल गए.

अब अगर पत्नी ही निर्माता हों तो भले ही दुनिया को मात देने वाले अक्षय क्यों न हों, क्लास तो लगती है. निर्माता से खरी-खोटी सुनने के बाद अभिनेता ने अगले ट्विटर पोस्ट में ट्विंकल के गुस्से के जवाब में मजेदार अंदाज में माफी मांगी.

अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्लीज मेरे पेट पर लात मत मारो .. टीम को टैग करना भूल गया. मेरी प्रोड्यूसर @mrsfunnybones और निर्देशक #आरबाल्की और जिनके बिना पैडमैन नहीं बनती @murugaofficial से हाथ जोड़कर माफी.'

इससे पहले किए गए ट्वीट में अभिनेता ने लिखा था, '#पैडमैन को 2 साल हो गए हैं और मैं खुश हूं कि हमने इस टैबू विषय पर छोटी सी कोशिश की है.

संयोग से बीते दिन मासिक धर्म स्वच्छता दिवस भी था. ऐसे में समाज को इस सामान्य प्राकृतिक घटनाक्रम को लेकर अपने विचारों को आजाद करने की कामना करते हुए अक्षय आगे लिखते हैं, 'इस #मासिकधर्मस्वच्छतादिवस पर, मैं उम्मीद करता हूं कि हम पीरियड संबंधी गरीबी को दूर करने और मासिक धर्म को लेकर कुरीतियों को तोड़ने के एक कदम और करीब पहुंचे.'

अक्षय ने इस पोस्ट में अपनी दोनों लीडिंग लेडीज, राधिका आप्टे और सोनम कपूर को टैग किया था.

पढ़ें- 'पाताल लोक' ने किया बहुतों को नाराज, जमकर हो रहा है अनुष्का का विरोध

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ओटीटी रिलीज की खबर आई है, इसके अलावा वह आने वाले समय में 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.