हैदराबाद : तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने बुधवार को अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'एजेंट' के पहले लुक और शीर्षक का अनावरण किया है.
यह पहली बार है जब अखिल और फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के निर्देशक किसी परियोजना के लिए साथ आए हैं.
अखिल ने इस किरदार के लिए अपना पूरा मेकओवर कराया है. वह लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आए.
उन्होंने लिखा कि खुद के एक अवतार को आपके समक्ष पेश करता हूं, जिसे सुरेंदर रेड्डी ने तैयार किया है. धन्यवाद सर, मैं आधिकारिक तौर पर खुद को आपको सौंपता हूं. मेरे डायनैमिक प्रोड्यूसर अनिल सुनकारा गुरु को भी शुक्रिया. हैशटैगएजेंट में एक शानदार टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं.
फिल्म में अभिनेता एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं. इसमें नवोदित साक्षी वैद्य भी हैं.
फिल्म की शूटिंग 11 अप्रैल से शुरू होगी और 24 दिसंबर को इसके रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.