ETV Bharat / sitara

'तानाजी' मराठी में भी होगी रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर - tanhaji

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज होने जा रही है. जिसका ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा.

tanhaji released in marathi, ajay devgn, kajol, saif ali khan, tanhaji marathi trailer out 10 december, tanhaji news, tanhaji, tanhaji updates
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 1:17 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' हिंदी के अलावा मराठी में भी रिलीज होने जा रही है. मराठी ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा. तानाजी मलुसरे मराठा थे, यही वजह है कि मेकर्स ने इस फिल्म को मराठी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया है.

पढ़ें: 'तानाजी' ट्रेलर रिलीजः भूमि की खातिर भिड़े अजय और सैफ

फिल्म तानाजी मलुसरे की बायोपिक है जो कि पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. 'तानाजी' में अजय देवगन के अलावा, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, पंकज त्रिपाठी और नेहा शर्मा नजर आएंगी. फिल्म में सैफ उदयभान का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से सभी किरदारों के दमदार लुक सामने आ चुके हैं.

अजय देवगन का लुक और उनका एक्शन आपका जरूर ध्यान खींचेगा, जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिला. तानाजी में काजोल तानाजी मलुसरे की पत्नी सावित्रि मलुसरे के किरदार में दिखाई देंगी.

'तानाजी' मलुसरे छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना से वीर योद्धा थे, उनकी वीरता और पराक्रम की आज भी मिसाल दी जाती है. छत्रपति शिवाजी के साथ मराठा सामराज्य में भी तानाजी का काफी नाम था. तानाजी का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. भूषण कुमार के साथ अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

'तानाजी द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर 'तानाजी' का मुकाबला दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से होने जा रहा है. एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका उनकी भूमिका में नजर आएंगी.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' हिंदी के अलावा मराठी में भी रिलीज होने जा रही है. मराठी ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा. तानाजी मलुसरे मराठा थे, यही वजह है कि मेकर्स ने इस फिल्म को मराठी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया है.

पढ़ें: 'तानाजी' ट्रेलर रिलीजः भूमि की खातिर भिड़े अजय और सैफ

फिल्म तानाजी मलुसरे की बायोपिक है जो कि पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. 'तानाजी' में अजय देवगन के अलावा, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, पंकज त्रिपाठी और नेहा शर्मा नजर आएंगी. फिल्म में सैफ उदयभान का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से सभी किरदारों के दमदार लुक सामने आ चुके हैं.

अजय देवगन का लुक और उनका एक्शन आपका जरूर ध्यान खींचेगा, जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिला. तानाजी में काजोल तानाजी मलुसरे की पत्नी सावित्रि मलुसरे के किरदार में दिखाई देंगी.

'तानाजी' मलुसरे छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना से वीर योद्धा थे, उनकी वीरता और पराक्रम की आज भी मिसाल दी जाती है. छत्रपति शिवाजी के साथ मराठा सामराज्य में भी तानाजी का काफी नाम था. तानाजी का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. भूषण कुमार के साथ अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

'तानाजी द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर 'तानाजी' का मुकाबला दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से होने जा रहा है. एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका उनकी भूमिका में नजर आएंगी.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' हिंदी के अलावा मराठी में भी रिलीज होने जा रही है. मराठी ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा. तानाजी मलुसरे मराठा थे, यही वजह है कि मेकर्स ने इस फिल्म को मराठी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया है.

फिल्म तानाजी मलुसरे की बायोपिक है जो कि पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. 'तानाजी' में अजय देवगन के अलावा, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, पंकज त्रिपाठी और नेहा शर्मा नजर आएंगी. फिल्म में सैफ उदयभान का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से सभी किरदारों के दमदार लुक सामने आ चुके हैं. अजय देवगन का लुक और उनका एक्शन आपका जरूर ध्यान खींचेगा, जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिला. तानाजी में काजोल तानाजी मलुसरे की पत्नी सावित्रि मलुसरे के किरदार में दिखाई देंगी.

'तानाजी' मलुसरे छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना से वीर योद्धा थे, उनकी वीरता और पराक्रम की आज भी मिसाल दी जाती है. छत्रपति शिवाजी के साथ मराठा सामराज्य में भी तानाजी का काफी नाम था. तानाजी का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. भूषण कुमार के साथ अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

'तानाजी द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर 'तानाजी' का मुकाबला दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से होने जा रहा है. एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका उनकी भूमिका में नजर आएंगी.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.