ETV Bharat / sitara

अजय देवगन से लेकर सैफ अली खान घर लाए गणपति बप्पा, इन स्टार्स ने दी फैंस को बधाई - तापसी पन्नू

देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है. आज के दिन लोग अपने घर में भगवान गणेश को विराजमान कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड में गणपति बप्पा का यह उत्सव सालों से धूमधाम मनाया जाता रहा है और समय-समय पर बप्पा पर कई सॉन्ग भी बनते रहे हैं. बता दें सलमान खान की फिल्म अंतिम का गणपति बप्पा पर आज पहला गाना 'विघ्नगर्ता' भी रिलीज हुआ है.

अजय देवगन
अजय देवगन
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 7:02 PM IST

हैदराबाद : देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है. आज के दिन लोग अपने घर में भगवान गणेश को विराजमान कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड में गणपति बप्पा का यह उत्सव सालों से धूमधाम मनाया जाता रहा है और समय-समय पर बप्पा पर कई सॉन्ग भी बनते रहे हैं. बता दें सलमान खान की फिल्म अंतिम का गणपति बप्पा पर आज पहला गाना 'विघ्नगर्ता' भी रिलीज हुआ है. ऐसे में इस दिन की स्टार्स अपने फैंस को खूब बधाईयां दे रहे हैं. बता दें, पिछली साल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से कोई भव्य समारोह नहीं किया गया था. इस बार भी सरकारी दिशानिर्देश के तहत समारोह किया जाएगा.

अभिनेता गोविंदा

परिवार के साथ गोविंदा
परिवार के साथ गोविंदा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपने घर गणपति बप्पा के आगमन का जश्न मनाया. गोविंदा ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणेशोत्सव मनाने की अपील की. बता दें इस खास अवसर पर गोविंदा लाल और गहरे नीले रंग का फ्लोरल कुर्ता पहना हुआ है, जिसे ब्लैक ट्राउजर के साथ पेयर किया है. इस ट्रेडिशनल लुक में एक्टर अपने फैंस के बीच छाए हुए हैं। इस तस्वीर को देख गोविंदा के कई फैंस उन्हें कमेंट में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अजय देवगन

काजोल के पति और दमदार एक्टर अजय देवगन ने भी गणपति बप्पा की पूजा करते हुए एक तस्वीर के साथ बधाई दी है.

सोनू सूद

सोनू सूद
सोनू सूद

सोनू सूद ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह बीते 20 सालों से गणपति बप्पा को अपने घर ला रहे हैं और इस साल उन्होंने बप्पा को घर में विराजमान किया है. सोनू ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

माधुरी दीक्षित

  • तुम्हा सर्वांना आणि तुमच्या परिवाराला गणेश चतुर्थीनिमित्त हार्दिक शुभेच्छा...!!! 🙏🏻 pic.twitter.com/UFzoi8ekr0

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गणपति बप्पा की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को मराठी में बधाई दी है.

काजोल

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल ने भी अपने फैंस को पीली सिल्क साड़ी में एक तस्वीर शेयर कर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो ने भी गणपति बप्पा के उत्सव की फैंस को ढेर सारी बधाई दी.

तापसी पन्नू

  • Ganapathy Bappa ……..
    the celebrations have begun !
    Vighnaharta 🙏🏽

    — taapsee pannu (@taapsee) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तापसी पन्नू ने लिखा कि, 'गणपति बप्पा, सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है, विघ्नहर्ता.'

सुनील शेट्टी

  • वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ!
    May Bappa bless you all with a life filled with happiness, health and love! Happy Ganesh Chaturthi everyone!

    — Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुनील शेट्टी ने लिखा, 'गणपति बप्पा आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं. हैप्पी गणेश चतुर्थी.'

दीया मिर्जा

  • “Vakratunda Mahakaya Surya Koti Samaprabha
    Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryeshu Sarvadaa”

    May our wisdom remove all obstacles from our path. Wish you all a green, healthy and happy Ganesh Utsav!

    Happy Ganesh Chaturthi 🙏🏻🙏🏻 #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/RGXAO5JxB7

    — Dia Mirza (@deespeak) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीया मिर्जा ने भी अपने फैन्स को ट्विटर पर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

हैदराबाद : देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है. आज के दिन लोग अपने घर में भगवान गणेश को विराजमान कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड में गणपति बप्पा का यह उत्सव सालों से धूमधाम मनाया जाता रहा है और समय-समय पर बप्पा पर कई सॉन्ग भी बनते रहे हैं. बता दें सलमान खान की फिल्म अंतिम का गणपति बप्पा पर आज पहला गाना 'विघ्नगर्ता' भी रिलीज हुआ है. ऐसे में इस दिन की स्टार्स अपने फैंस को खूब बधाईयां दे रहे हैं. बता दें, पिछली साल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से कोई भव्य समारोह नहीं किया गया था. इस बार भी सरकारी दिशानिर्देश के तहत समारोह किया जाएगा.

अभिनेता गोविंदा

परिवार के साथ गोविंदा
परिवार के साथ गोविंदा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपने घर गणपति बप्पा के आगमन का जश्न मनाया. गोविंदा ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणेशोत्सव मनाने की अपील की. बता दें इस खास अवसर पर गोविंदा लाल और गहरे नीले रंग का फ्लोरल कुर्ता पहना हुआ है, जिसे ब्लैक ट्राउजर के साथ पेयर किया है. इस ट्रेडिशनल लुक में एक्टर अपने फैंस के बीच छाए हुए हैं। इस तस्वीर को देख गोविंदा के कई फैंस उन्हें कमेंट में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अजय देवगन

काजोल के पति और दमदार एक्टर अजय देवगन ने भी गणपति बप्पा की पूजा करते हुए एक तस्वीर के साथ बधाई दी है.

सोनू सूद

सोनू सूद
सोनू सूद

सोनू सूद ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह बीते 20 सालों से गणपति बप्पा को अपने घर ला रहे हैं और इस साल उन्होंने बप्पा को घर में विराजमान किया है. सोनू ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

माधुरी दीक्षित

  • तुम्हा सर्वांना आणि तुमच्या परिवाराला गणेश चतुर्थीनिमित्त हार्दिक शुभेच्छा...!!! 🙏🏻 pic.twitter.com/UFzoi8ekr0

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गणपति बप्पा की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को मराठी में बधाई दी है.

काजोल

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल ने भी अपने फैंस को पीली सिल्क साड़ी में एक तस्वीर शेयर कर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो ने भी गणपति बप्पा के उत्सव की फैंस को ढेर सारी बधाई दी.

तापसी पन्नू

  • Ganapathy Bappa ……..
    the celebrations have begun !
    Vighnaharta 🙏🏽

    — taapsee pannu (@taapsee) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तापसी पन्नू ने लिखा कि, 'गणपति बप्पा, सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है, विघ्नहर्ता.'

सुनील शेट्टी

  • वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ!
    May Bappa bless you all with a life filled with happiness, health and love! Happy Ganesh Chaturthi everyone!

    — Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुनील शेट्टी ने लिखा, 'गणपति बप्पा आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं. हैप्पी गणेश चतुर्थी.'

दीया मिर्जा

  • “Vakratunda Mahakaya Surya Koti Samaprabha
    Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryeshu Sarvadaa”

    May our wisdom remove all obstacles from our path. Wish you all a green, healthy and happy Ganesh Utsav!

    Happy Ganesh Chaturthi 🙏🏻🙏🏻 #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/RGXAO5JxB7

    — Dia Mirza (@deespeak) September 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीया मिर्जा ने भी अपने फैन्स को ट्विटर पर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.