वॉशिंगटनः एरियाना ग्रांडे जो फिलहाल अपने 'स्वीटनर' वर्ल्ड टूर पर हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि शायद टूर के अपकमिंग शोज कैंसिल हो सकते हैं क्योंकि उनकी तबियत खराब है.
रविवार को ग्रांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'हाय मेरे प्यारों तो मैं अभी भी बहुत बीमार हूं. मैं पिछले लंडन शो के बाद से ही बीमार हूं. मुझे नहीं पता कि यह कैसे मगर मेरे गले और सर में अभी भी बहुत दर्द है. मैं ओके लग रही हूं मैं बहुत बस ज्यादा दर्द में हूं और शो के दौरान सांस लेने में दिक्कत होगी.'
सिंगर के ऐसा कुछ हो सकता है इसी बात से बेखबर '7 रिंग्स' गायिका ने कहा, 'मैं डॉक्टर्स से मिल रही हूं और अपना बेस्ट ट्राय कर रहीं हूं कि कल के शो के लिए अच्छी हो जाऊं.'
पढ़ें- कैटी और दुआ ने मुंबई में मचाया धमाल, म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर नाचें मुंबईवासी
ग्रांडे को रविवार की रात लेक्जिंगटन में पर्फोर्म करना है और उन्होंने बताया कि शो कैंसिल करना आखिरी चीज होगी जो वो करेंगी उससे पहले हर मुमकिन कोशिश वह करने वालीं हैं.
सिंगर ने जोड़ा, 'प्लीज इसे ठंडे दिमाग से स्वीकार कीजिएगा... मैं किसी को गलत फील नहीं कराना चाहती अगर ऐसा हुआ कि मैं शो नहीं कर पाई.'