ETV Bharat / sitara

एरियाना ग्रांडे हुईं बीमार, कर सकतीं हैं 'स्वीटनर' टूर शो कैंसिल - एरियाना ग्रांडे हुईं बीमार

इंटरनेशनल पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे की तबितय बहुत खराब हो गई है और हो सकता है इस वजह से उनके वर्ल्ड टूर 'स्वीटनर' के अपकमिंग शोज कैंसिल हो जाए.

airana grande is very sick might cancel shows
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:46 AM IST

वॉशिंगटनः एरियाना ग्रांडे जो फिलहाल अपने 'स्वीटनर' वर्ल्ड टूर पर हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि शायद टूर के अपकमिंग शोज कैंसिल हो सकते हैं क्योंकि उनकी तबियत खराब है.

रविवार को ग्रांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'हाय मेरे प्यारों तो मैं अभी भी बहुत बीमार हूं. मैं पिछले लंडन शो के बाद से ही बीमार हूं. मुझे नहीं पता कि यह कैसे मगर मेरे गले और सर में अभी भी बहुत दर्द है. मैं ओके लग रही हूं मैं बहुत बस ज्यादा दर्द में हूं और शो के दौरान सांस लेने में दिक्कत होगी.'

सिंगर के ऐसा कुछ हो सकता है इसी बात से बेखबर '7 रिंग्स' गायिका ने कहा, 'मैं डॉक्टर्स से मिल रही हूं और अपना बेस्ट ट्राय कर रहीं हूं कि कल के शो के लिए अच्छी हो जाऊं.'

पढ़ें- कैटी और दुआ ने मुंबई में मचाया धमाल, म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर नाचें मुंबईवासी

ग्रांडे को रविवार की रात लेक्जिंगटन में पर्फोर्म करना है और उन्होंने बताया कि शो कैंसिल करना आखिरी चीज होगी जो वो करेंगी उससे पहले हर मुमकिन कोशिश वह करने वालीं हैं.

सिंगर ने जोड़ा, 'प्लीज इसे ठंडे दिमाग से स्वीकार कीजिएगा... मैं किसी को गलत फील नहीं कराना चाहती अगर ऐसा हुआ कि मैं शो नहीं कर पाई.'

airana grande is very sick might cancel shows
airana grande is very sick might cancel shows
सिंगर ने कई वीडियोज भी शेयर किया जिसमें वह अपनी खराब सेहत के बारे में बता रहीं हैं. सिंगर ने अपना वर्ल्ड टूर इसी साल मार्च में शुरू किया था.

वॉशिंगटनः एरियाना ग्रांडे जो फिलहाल अपने 'स्वीटनर' वर्ल्ड टूर पर हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि शायद टूर के अपकमिंग शोज कैंसिल हो सकते हैं क्योंकि उनकी तबियत खराब है.

रविवार को ग्रांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'हाय मेरे प्यारों तो मैं अभी भी बहुत बीमार हूं. मैं पिछले लंडन शो के बाद से ही बीमार हूं. मुझे नहीं पता कि यह कैसे मगर मेरे गले और सर में अभी भी बहुत दर्द है. मैं ओके लग रही हूं मैं बहुत बस ज्यादा दर्द में हूं और शो के दौरान सांस लेने में दिक्कत होगी.'

सिंगर के ऐसा कुछ हो सकता है इसी बात से बेखबर '7 रिंग्स' गायिका ने कहा, 'मैं डॉक्टर्स से मिल रही हूं और अपना बेस्ट ट्राय कर रहीं हूं कि कल के शो के लिए अच्छी हो जाऊं.'

पढ़ें- कैटी और दुआ ने मुंबई में मचाया धमाल, म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर नाचें मुंबईवासी

ग्रांडे को रविवार की रात लेक्जिंगटन में पर्फोर्म करना है और उन्होंने बताया कि शो कैंसिल करना आखिरी चीज होगी जो वो करेंगी उससे पहले हर मुमकिन कोशिश वह करने वालीं हैं.

सिंगर ने जोड़ा, 'प्लीज इसे ठंडे दिमाग से स्वीकार कीजिएगा... मैं किसी को गलत फील नहीं कराना चाहती अगर ऐसा हुआ कि मैं शो नहीं कर पाई.'

airana grande is very sick might cancel shows
airana grande is very sick might cancel shows
सिंगर ने कई वीडियोज भी शेयर किया जिसमें वह अपनी खराब सेहत के बारे में बता रहीं हैं. सिंगर ने अपना वर्ल्ड टूर इसी साल मार्च में शुरू किया था.
Intro:Body:

एरियाना ग्रांडे हुईं बीमार, कर सकतीं हैं 'स्वीटनर' टूर शो कैंसिल

मुंबईः एरियाना ग्रांडे जो फिलहाल अपने 'स्वीटनर' वर्ल्ड टूर पर हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि शायद टूर के अपकमिंग शोज कैंसिल हो सकते हैं क्योंकि उनकी तबियत खराब है.

रविवार को ग्रांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'हाय मेरे प्यारों तो मैं अभी भी बहुत बीमार हूं. मैं पिछले लंडन शो के बाद से ही बीमार हूं. मुझे नहीं पता कि यह कैसे मगर मेरे गले और सर में अभी भी बहुत दर्द है. मैं ओके लग रही हूं मैं बहुत बस ज्यादा दर्द में हूं और शो के दौरान सांस लेने में दिक्कत होगी.'

सिंगर के ऐसा कुछ हो सकता है इसी बात से बेखबर '7 रिंग्स' गायिका ने कहा, 'मैं डॉक्टर्स से मिल रही हूं और अपना बेस्ट ट्राय कर रहीं हूं कि कल के शो के लिए अच्छी हो जाऊं.'

ग्रांडे को रविवार की रात लेक्जिंगटन में पर्फोर्म करना है और उन्होंने बताया कि शो कैंसिल करना आखिरी चीज होगी जो वो करेंगी उससे पहले हर मुमकिन कोशिश वह करने वालीं हैं.

सिंगर ने जोड़ा, 'प्लीज इसे ठंडे दिमाग से स्वीकार कीजिएगा... मैं किसी को गलत फील नहीं कराना चाहती अगर ऐसा हुआ कि मैं शो नहीं कर पाई.'

सिंगर ने कई वीडियोज भी शेयर किया जिसमें वह अपनी खराब सेहत के बारे में बता रहीं हैं. सिंगर ने अपना वर्ल्ड टूर इसी साल मार्च में शुरू किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.