ETV Bharat / sitara

सुशांत केस में एम्स की फॉरेंसिक टीम का दावा, आत्महत्या से हुई एक्टर की मौत

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को बताया कि उनकी रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की मौत आत्महत्या करने की वजह से हुई है. यह हत्या नहीं है. इस प्रकार से उन्होंने अभिनेता के परिवार और उनके वकील द्वारा उन्हें जहर दिए जाने और गला घोंटकर मारने जैसे किए गए दावों को खारिज कर दिया गया है.

AIIMS forensic body hints at suicide, not murder in Sushant case
सुशांत मामला : एम्स की फॉरेंसिक टीम की तरफ से मिला आत्महत्या का संकेत
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 5:25 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है.

एम्स मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी.

जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था?

बता दें, डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में एम्स फॉरेंसिक पैनल का गठन अगस्त में सीबीआई के अनुरोध पर किया गया था ताकि अभिनेता की मौत के संबंध में मेडिको-लीगल राय देने में सहायता मिल सके.

एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी रिपोर्ट में फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत को आत्महत्या के रूप में इंगित किया है और इस प्रकार से अभिनेता के परिवार और उनके वकील द्वारा उन्हें जहर दिए जाने और गला घोंटकर मारने जैसे किए गए दावों को खारिज कर दिया गया है.

पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग केस : कंगना के सपोर्ट में आए प्रसून जोशी, बोले- 'वह सच बोल रही हैं'

बात करें तो सीबीआई की तो कुल वह अब तक कुल 20 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है जो इस मामले में आरोपी थे. जांच में अभी सभी आयाम पूर्णतः खुले हुए हैं.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गे थे. फॉरेंसिक रिपोर्ट ने अपना काम कर दिया है अब आगे की जिम्मेदारी जांच एजेंसी निभाएगी.

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है.

एम्स मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी.

जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था?

बता दें, डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में एम्स फॉरेंसिक पैनल का गठन अगस्त में सीबीआई के अनुरोध पर किया गया था ताकि अभिनेता की मौत के संबंध में मेडिको-लीगल राय देने में सहायता मिल सके.

एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी रिपोर्ट में फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत को आत्महत्या के रूप में इंगित किया है और इस प्रकार से अभिनेता के परिवार और उनके वकील द्वारा उन्हें जहर दिए जाने और गला घोंटकर मारने जैसे किए गए दावों को खारिज कर दिया गया है.

पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग केस : कंगना के सपोर्ट में आए प्रसून जोशी, बोले- 'वह सच बोल रही हैं'

बात करें तो सीबीआई की तो कुल वह अब तक कुल 20 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है जो इस मामले में आरोपी थे. जांच में अभी सभी आयाम पूर्णतः खुले हुए हैं.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गे थे. फॉरेंसिक रिपोर्ट ने अपना काम कर दिया है अब आगे की जिम्मेदारी जांच एजेंसी निभाएगी.

Last Updated : Oct 3, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.