मुंबई : फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दूसरी बेटी और ऐक्ट्रेस जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बीते दिन यानि 6 अप्रैल को उनकी बेटी शाजिया ने भी कोरोना वायरस का सकारात्मक परिक्षण किया था.
उनके परिवार के लिए अब यह दूसरा झटका है. जोआ में कोरोना के लक्षणों को देखते हुए अस्पताल में एडमिट करवाया था. अब जोआ मोरानी ने एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में खुद बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पेशंट आइसोलेशन आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि इस समय दोनों बहनों का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
जिस बिल्डिंग में करीम मोरानी का परिवार रहता है, उस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. आसपास के इलाके में खौफ का माहौल बना गया है. जिस इलाके में करीम मोरानी का परिवार रहता है, वहां पर कई बड़े सितारे रहते हैं. बॉलीवुड में जोआ तीसरी ऐसी पर्सनैलिटी हैं जो इस जानलेवा वायरस की शिकार हुई हैं. इससे पहले उनकी बहन शाजिया मोरानी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
कनिका कपूर होली से पहले लंदन से मुंबई लौटीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और उन्होंने कई लोगों के साथ पार्टी की. तबीयत खराब लगने पर उन्होंने टेस्ट करवाया तो वह कोविड-19 पॉजिटिव निकलीं. इसके बाद उनके टच में आए लोगों में दहशत फैल गई. कनिका की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई.
हालांकि उनका छठवां रिपोर्ट नेगेटिव आया, जिसके बाद वह खतरे से बाहर हो गईं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
बता दें भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मिले मामलों की संख्या 4,281 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस के 76 प्रतिशत मामले पुरुषों में और 24 प्रतिशत मामले महिलाओं में हैं. भारत में कोविड-19 से अब तक 109 लोगों की मौत हुई है.