ETV Bharat / sitara

पाकिस्तानी शो में उड़ा श्रीदेवी-इरफान की मौत का मजाक, होने लगी शो के बैन की मांग

बीते दिनों ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ. इस खबर से इंडस्ट्री में दुख की लहर छा गई. इस बीच पाकिस्तानी टीवी शो में एंकर द्वारा स्वर्गवासी कलाकारों इरफान खान और श्रीदेवी का मजाक उड़ाया गया. हालांकि शो पर बतौर मेहमान पहुंचे एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर इसके लिए माफी भी मांगी. लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं और लगातार अपना गुस्सा ट्वीट के जरिए दिखा रहे हैं.

pakistani show Irrfan and sridevi death joke
pakistani show Irrfan and sridevi death joke
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:20 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता इरफान खान के साथ काम कर चुके मशहूर पाकिस्तानी एक्टर ने ट्वीट करके श्रीदेवी और इरफान खान के परिवारों से माफी मांगी हैं. इसकी वजह एक पाकिस्तानी एंकर का शो के दौरान श्रीदेवी और इरफान की मौत को लेकर किया गया एक मजाक है.

दरअसल, एक पाकिस्तानी शो में अदनान सिद्दीकी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस शो पर एंकर उनसे बात कर रहा था. इस एंकर ने अदनान से कुछ बॉलीवुड स्टार्स को लेकर बात की.

एंकर ने अदनान से कहा- 'आपने रानी मुखर्जी के साथ 'मर्दानी 2' और बिपाशा बासु के साथ 'जिस्म' में काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. वहीं आपने इरफान खान के साथ 'अ माइटी हार्ट' और श्रीदेवी के साथ 'मॉम' में काम किया है और उनका निधन हो चुका है.'

एंकर के इस घटिया कमेंट पर खुद अदनान सिद्दीकी को भी गुस्सा आया था. उन्होंने शो पर ही उन्हें रोका और कहा 'आप इसे मजाक में ले रहे हैं लेकिन मेरे लिए ये मजाक नहीं है दोनों ही मेरे करीबी हैं.'

इसके बाद अदनान ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'एंकर आमिर लियाकत साहब (पाकिस्तानी एंकर) ने इस बात (इरफान खान और श्रीदेवी की मौत) को लेकर असंवेदनशील मजाक किया. वे दोनों (इरफान खान और श्रीदेवी) मेरे बहुत करीब थे. एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था. गुजर चुकी इन दो हस्त‍ियों के बारे में इस तरह का घट‍िया मजाक करना बेहद घटिया काम है. उनका ऐसा करना सिर्फ उनकी गलत छव‍ि ही नहीं दिखाता बल्क‍ि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज सामने रखता है.'

अदनान ने आगे लिखा- 'मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान खान साहब के परिवारवालों, उनके करीबियों और फैंस से माफी मांगना चाहता हूं. अगर आप उस बातचीत में मेरी बॉडी लैंग्वेज देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उस वक्त मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था. लेकिन उस वक्त मैं एंकर की तरह अपनी नजरों में गिरना नहीं चाहता था.'

वहीं इस माफीनामे के अंत में अदनान ने लिखा- 'मुझे शो में जाने का अफसोस है. मैंने सबक सीख लिया है और वादा करता हूं कि भव‍िष्य में मैं इस तरह की कोई हरकत बर्दाश्त नहीं करूंगा. मुझे उम्मीद थी कि ये सार्वजन‍िक नहीं होगा लेकिन बदकिस्मती से हो गया. मुझे माफ कर दें.'

अदनान के साथ ही शो के होस्ट आमिर लियाकत ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी.

हालांकि बात इसके बाद भी खत्म होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं और लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा- मीडिया इंडस्ट्री आमिर लियाकत को डंप क्यों नहीं कर देती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, "खूब कहा अदनान सर और जो आमिर लियाकत ने कहा वो बहुत ही शॉकिंग और असंवेदनशील है. हमने दो महान कलाकार खोए हैं और युवा बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है. जिनकी तबीयत नासाज थी उनके और उनके चाहने वालों के प्रति थोड़ा तो सम्मान रखो."

यूजर ने आगे लिखा, "मुझे बहुत हैरत हो रही है कि ये शो आगे भी प्रसारित हो रहा है. इसे यहीं रोक दिया जाना चाहिए."

अन्य तमाम यूजर्स ने आमिर से इस शो पर दोबारा नहीं जाने की अपील की है और इस शो को बंद करने की बात कही है.

मुंबई: अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता इरफान खान के साथ काम कर चुके मशहूर पाकिस्तानी एक्टर ने ट्वीट करके श्रीदेवी और इरफान खान के परिवारों से माफी मांगी हैं. इसकी वजह एक पाकिस्तानी एंकर का शो के दौरान श्रीदेवी और इरफान की मौत को लेकर किया गया एक मजाक है.

दरअसल, एक पाकिस्तानी शो में अदनान सिद्दीकी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस शो पर एंकर उनसे बात कर रहा था. इस एंकर ने अदनान से कुछ बॉलीवुड स्टार्स को लेकर बात की.

एंकर ने अदनान से कहा- 'आपने रानी मुखर्जी के साथ 'मर्दानी 2' और बिपाशा बासु के साथ 'जिस्म' में काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. वहीं आपने इरफान खान के साथ 'अ माइटी हार्ट' और श्रीदेवी के साथ 'मॉम' में काम किया है और उनका निधन हो चुका है.'

एंकर के इस घटिया कमेंट पर खुद अदनान सिद्दीकी को भी गुस्सा आया था. उन्होंने शो पर ही उन्हें रोका और कहा 'आप इसे मजाक में ले रहे हैं लेकिन मेरे लिए ये मजाक नहीं है दोनों ही मेरे करीबी हैं.'

इसके बाद अदनान ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'एंकर आमिर लियाकत साहब (पाकिस्तानी एंकर) ने इस बात (इरफान खान और श्रीदेवी की मौत) को लेकर असंवेदनशील मजाक किया. वे दोनों (इरफान खान और श्रीदेवी) मेरे बहुत करीब थे. एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था. गुजर चुकी इन दो हस्त‍ियों के बारे में इस तरह का घट‍िया मजाक करना बेहद घटिया काम है. उनका ऐसा करना सिर्फ उनकी गलत छव‍ि ही नहीं दिखाता बल्क‍ि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज सामने रखता है.'

अदनान ने आगे लिखा- 'मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान खान साहब के परिवारवालों, उनके करीबियों और फैंस से माफी मांगना चाहता हूं. अगर आप उस बातचीत में मेरी बॉडी लैंग्वेज देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उस वक्त मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था. लेकिन उस वक्त मैं एंकर की तरह अपनी नजरों में गिरना नहीं चाहता था.'

वहीं इस माफीनामे के अंत में अदनान ने लिखा- 'मुझे शो में जाने का अफसोस है. मैंने सबक सीख लिया है और वादा करता हूं कि भव‍िष्य में मैं इस तरह की कोई हरकत बर्दाश्त नहीं करूंगा. मुझे उम्मीद थी कि ये सार्वजन‍िक नहीं होगा लेकिन बदकिस्मती से हो गया. मुझे माफ कर दें.'

अदनान के साथ ही शो के होस्ट आमिर लियाकत ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी.

हालांकि बात इसके बाद भी खत्म होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं और लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा- मीडिया इंडस्ट्री आमिर लियाकत को डंप क्यों नहीं कर देती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, "खूब कहा अदनान सर और जो आमिर लियाकत ने कहा वो बहुत ही शॉकिंग और असंवेदनशील है. हमने दो महान कलाकार खोए हैं और युवा बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है. जिनकी तबीयत नासाज थी उनके और उनके चाहने वालों के प्रति थोड़ा तो सम्मान रखो."

यूजर ने आगे लिखा, "मुझे बहुत हैरत हो रही है कि ये शो आगे भी प्रसारित हो रहा है. इसे यहीं रोक दिया जाना चाहिए."

अन्य तमाम यूजर्स ने आमिर से इस शो पर दोबारा नहीं जाने की अपील की है और इस शो को बंद करने की बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.