मुंबई : कहते हैं सिनेमा इंडस्ट्री समाज का आइना होती है. ठीक उसी तरह हर बार की तरह कुछ रियलस्टिक फिल्मों में एक फिल्म ने अपना नाम शुमार कर लिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की, जिसका ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का बज शुरू हो गया है.
फिल्म में दीपिका की एक्टिंग की तारीफ ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है और हो भी क्यों ना आखिर एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाना किसी भी एक्टर के लिए चुनौती से कम नहीं है. दीपिका की हिम्मत काबिले तारीफ है.
वैसे तो सिनेमा में कई एक्ट्रेस और एक्ट्रेसस ने कई बायोपिक फिल्में बनाई है, जिनके जरिये उनमें से किसी को पॉपुलैरिटी मिली तो किसी नहीं. ठीक उसी तरह एक ऐसी अभिनेत्री हैं. जिन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभायां था, लेकिन उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म का नाम था 'उयारे' और इसमें साउथ इंडियन एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई थी. एक तरफ जहां फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से पार्वती थिरुवोथु की फिल्म चर्चा में आ गई है.
-
Team #chhapaak @deepikapadukone BRAVO! ❤️
— Parvathy Thiruvothu (@parvatweets) December 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna... https://t.co/dajvZ7Qi12 via @YouTube
">Team #chhapaak @deepikapadukone BRAVO! ❤️
— Parvathy Thiruvothu (@parvatweets) December 11, 2019
Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna... https://t.co/dajvZ7Qi12 via @YouTubeTeam #chhapaak @deepikapadukone BRAVO! ❤️
— Parvathy Thiruvothu (@parvatweets) December 11, 2019
Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna... https://t.co/dajvZ7Qi12 via @YouTube
पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर ने सभी को झकझोरा, दीपिका संग मेघना हुई भावुक
सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी और उनके काम की तारीफ कर रहे हैं. 7 अप्रैल 1988 को जन्मीं पार्वती थिरुवोथु ने मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में सबसे ज्यादा काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में आई मलयालम फिल्म आउट ऑफ स्लेबस से की थी.
-
Thank you!!! ❤️ https://t.co/U6ylvPWsjT
— Parvathy Thiruvothu (@parvatweets) December 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you!!! ❤️ https://t.co/U6ylvPWsjT
— Parvathy Thiruvothu (@parvatweets) December 11, 2019Thank you!!! ❤️ https://t.co/U6ylvPWsjT
— Parvathy Thiruvothu (@parvatweets) December 11, 2019
बड़े पर्दे के अलावा पार्वती ने तमिल हिट्स नामक शो में वीजे एंकर का काम किया था. केरल में जन्मीं पार्वती के माता-पिता वकील हैं. स्कूल के दिनों में ही उनके पेरेंट्स तिरुवनंतपुरम शिफ्ट हो गए जहां उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. वह एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर भी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले पार्वती टीवी पर शोज होस्ट किया करती थीं. बात करें पार्वती की उस फिल्म के बारे में जिसमें उन्होंने एसिड अटैक विक्टिम का किरदार निभाया था. फिल्म में वह एक होनहार स्टूडेंट थीं, जो कि पायलट बनना चाहती है. लेकिन उसके साथ एक ऐसा हादसा होता है जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है. वह एसिड अटैक का शिकार हो जाती है.