ETV Bharat / sitara

मेरे पिता भारत में पैदा हुए और भारत में ही मरेः अदनान सामी - kabhi to nazar milao

मशहूर सिंगर अदनान सामी जो साल 2016 में भारतीय नागरिक बने हैं. टवीटर पर एक ट्रोलर ने उनके पिता का अपमान करते हुए उनके जन्म स्थान के बारे में पूछ लिया. अदनान ने इसका करारा जवाब दिया है.

sami
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:51 AM IST

मुंबईः सिंगर अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल का जवाब दिया, जिसने सिंगर के पिता के बारे में पूछा था.


गुरूवार को टवीटर पर एक ट्रोलर ने पूछा कि सामी के पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे थे?...

पढ़ें- अदनान सामी ने दिया पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा था 'गद्दार'

इसके जवाब में अदनान ने कहा, "मेरे पिता 1942 में इंडिया में पैदा हुए थे और 2009 में इंडिया में ही मरे! नेक्स्ट!

सामी, जो ब्रिटेन में पैदा हुए और शुरूआत में कैनेडियन नागरिक थे, पाकिस्तानी वंश से ताल्लुक रखते हैं. 2016 में, उनको भारतीय नागरिकता मिली.अदनान इंडिया में 'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं, सामी ज्यादातर अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने और जो प्यार उन्हें इंडियन्स से मिला है वह उनके लिए "सबकुछ" है, इनके लिए जाने जाते हैं.

मुंबईः सिंगर अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल का जवाब दिया, जिसने सिंगर के पिता के बारे में पूछा था.


गुरूवार को टवीटर पर एक ट्रोलर ने पूछा कि सामी के पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे थे?...

पढ़ें- अदनान सामी ने दिया पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा था 'गद्दार'

इसके जवाब में अदनान ने कहा, "मेरे पिता 1942 में इंडिया में पैदा हुए थे और 2009 में इंडिया में ही मरे! नेक्स्ट!

सामी, जो ब्रिटेन में पैदा हुए और शुरूआत में कैनेडियन नागरिक थे, पाकिस्तानी वंश से ताल्लुक रखते हैं. 2016 में, उनको भारतीय नागरिकता मिली.अदनान इंडिया में 'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं, सामी ज्यादातर अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने और जो प्यार उन्हें इंडियन्स से मिला है वह उनके लिए "सबकुछ" है, इनके लिए जाने जाते हैं.
Intro:Body:

मेरे पिता भारत में पैदा हुए और भारत में ही मरेः अदनान सामी

मुंबईः सिंगर अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल का जवाब दिया, जिसने सिंगर के पिता के बारे में पूछा था.

गुरूवार को टवीटर पर एक ट्रोलर ने पूछा कि सामी के पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे थे... 

इसके जवाब में अदनान ने कहा, "मेरे पिता 1942 में इंडिया में पैदा हुए थे और 2009 में इंडिया में ही मरे! नेक्स्ट!

सामी, जो ब्रिटेन में पैदा हुए और शुरूआत में कैनेडियन नागरिक थे, पाकिस्तानी वंश से ताल्लुक रखते हैं. 2016 में, उनको भारतीय नागरिकता मिली.

अदनान इंडिया में 'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं, सामी ज्यादातर अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने और जो प्यार उन्हें इंडियन्स से मिला है वह उनके लिए "सबकुछ" है, इनके लिए जाने जाते हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.