लंदन : भारतीय अभिनेता आदिल हुसैन अपनी अगली ब्रिटिश-भारतीय फिल्म 'फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर' में ब्रिटिश अभिनेता एंटोनियो एक्सेल के साथ काम कर रहे हैं.
फिल्म ब्रिटेन में एक अवैध अप्रवासी पिता के बारे में है, जो अपनी लापता बेटी की तलाश करता है, जबकि उसी दौरान पुलिस की नजर से भी बचने की कोशिश कर रहा है. इसमें आदिल हुसैन पिता की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं मलयालम अभिनेत्री निमिशा सजयान उनकी बेटी की भूमिका में हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार आदिल ने बताया कि, "इस फिल्म की कहानी में सपना, उम्मीद, सपने का टूटना जैसे पहलुओं को छुआ गया है.
नथालिया सियाम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मलयालम अभिनेत्री लीना कुमार भी लापता लड़की की सौतेली मां है. ब्रिटिश अभिनेता एंटोनियो अफगानी शरणार्थी की भूमिका में हैं.
हाल ही में आदिल हुसैन ने अपनी फिल्म के लिए बर्लिन में चल रहे इंडो जर्मन फिल्म वीक में सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मान हासिल किया. आदिल को यह सम्मान प्रकाश झा की फिल्म 'परीक्षा' और एक और फिल्म 'निरवाना इन' के लिए मिला.
जिस बाद की खुशी जाहिर करते हुए आदिल हुसैन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'फिल्म 'परीक्षा' में अपने किरदार बुच्ची पासवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर मैं बहुत रोमांचित हूं. इस सम्मान के लिए सबका धन्यवाद. इस पुरस्कार को मैं फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा और इसकी टीम के साथ साझा करता हूं.'
पढ़ें : कंगना ने 'फैशन' के सेट पर प्रियंका के साथ काम करने का अनुभव किया शेयर
इसके अलावा दूसरी पोस्ट में आदिल ने अपनी फिल्म 'निरवाना इन' का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें इस फिल्म के लिए भी मिला है. देश में जो फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है.