ETV Bharat / sitara

आदिल हुसैन स्टारर फिल्म 'राहगीर' से यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की होगी शुरुआत - आदिल हुसैन लेटेस्ट न्यूज

आदिल हुसैन और तिलोत्तमा शोम अभिनित फिल्म 'राहगीर' 26 मई से शुरु होने वाले 23वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म बनी. अभिनेता ने इस न्यूज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Adil Hussain-starrer 'Raahgir' to open UK Asian Film Festival
आदिल हुसैन स्टारर फिल्म 'राहगीर' से यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की होगी शुरुआत
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:10 AM IST

मुंबई : आदिल हुसैन स्टारर फिल्म 'राहगीर' 26 मई से शुरु होने वाले 23वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म बनी. अभिनेता ने इस न्यूज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

निर्देशक गौतम घोष और अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम को टैग करते हुए उन्होंने लिखा 'यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म 'राहगीर द वेफर्स' 26 मई से होने वाले 23 वें यूके एशियाई फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कर रही है.'

पढ़ें : महामारी के बीच वेकेशन पर जाने वाले सेलेब्स पर भड़कीं शोभा डे और सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी

फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, जो एनकाउंटर के बाद आर्थिक मौका खोज रहे होते हैं.'

आदिल को 'मुक्ति भवन', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द रिलेटेंट फंडामेंटलिस्ट' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्हें हाल ही में ओटीटी रिलीज की गई फिल्म 'द इलीगल' में देखा गया था.

तिलोत्तमा ने 'मॉनसून वेडिंग्स', 'किस्सा', 'ए डेथ इन द गुंज', और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बनाई है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : आदिल हुसैन स्टारर फिल्म 'राहगीर' 26 मई से शुरु होने वाले 23वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म बनी. अभिनेता ने इस न्यूज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

निर्देशक गौतम घोष और अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम को टैग करते हुए उन्होंने लिखा 'यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म 'राहगीर द वेफर्स' 26 मई से होने वाले 23 वें यूके एशियाई फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कर रही है.'

पढ़ें : महामारी के बीच वेकेशन पर जाने वाले सेलेब्स पर भड़कीं शोभा डे और सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी

फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, जो एनकाउंटर के बाद आर्थिक मौका खोज रहे होते हैं.'

आदिल को 'मुक्ति भवन', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द रिलेटेंट फंडामेंटलिस्ट' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्हें हाल ही में ओटीटी रिलीज की गई फिल्म 'द इलीगल' में देखा गया था.

तिलोत्तमा ने 'मॉनसून वेडिंग्स', 'किस्सा', 'ए डेथ इन द गुंज', और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बनाई है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.