ETV Bharat / sitara

इरफान खान को कभी रिप्लेस नहीं किया जा सकता : आर्दश गौरव - इरफान खान लेटेस्ट न्यूज

आदर्श गौरव का 'द वाइट टाइगर' में दमदार अभिनय देखने के बाद उनकी तुलना इरफान खान से होने लगी है. इस पर अभिनेता का कहना है कि इरफान खान ने हॉलीवुड में काम करके जो जगह बनाई है उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है.

Adarsh Gourav on Irrfan Khan: His legacy can never be replaced
इरफान खान को कभी रिप्लेस नहीं किया जा सकता : आर्दश गौरव
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 1:51 PM IST

मुंबई : 'द वाइट टाइगर' में बलराम हलवाई के रोल से लाइम लाइट बटोरने वाले एक्टर आदर्श गौरव की तुलना फैंस और मीडिया ने इरफान से की, तो उन्होंने कहा कि मेरा और इरफान का कोई कम्पेरिजन नहीं हो सकता है. इरफान ने हॉलीवुड में काम करके जो जगह बनाई है उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है.

बता दें कि इरफान ने मीरा नायर की 'द नेमसेक' में अपने दमदार परफॉमेंस से दुनिया में पहचान बनाई थी, जो झाप्पा लाहिड़ी के उपन्यास पर आधारित थी. वहीं आदर्श ने भी 'द व्हाइट टाइगर' से ग्लोबली फेम हासिल की है, ये फिल्म भी अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है, जिसे मैन बुकर पुरस्कार भी मिला है.

आदर्श ने कहा कि इरफान सर के साथ मेरी तुलना होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, लेकिन उन्हें मैं या कोई और भी कभी रिप्लेस नहीं कर सकता है.

'द व्हाइट टाइगर' को 93 वें एकेडमी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ एडाप्टेड स्क्रीनप्ले श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये अवॉर्ड 'द फादर' ने जीता.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : 'द वाइट टाइगर' में बलराम हलवाई के रोल से लाइम लाइट बटोरने वाले एक्टर आदर्श गौरव की तुलना फैंस और मीडिया ने इरफान से की, तो उन्होंने कहा कि मेरा और इरफान का कोई कम्पेरिजन नहीं हो सकता है. इरफान ने हॉलीवुड में काम करके जो जगह बनाई है उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है.

बता दें कि इरफान ने मीरा नायर की 'द नेमसेक' में अपने दमदार परफॉमेंस से दुनिया में पहचान बनाई थी, जो झाप्पा लाहिड़ी के उपन्यास पर आधारित थी. वहीं आदर्श ने भी 'द व्हाइट टाइगर' से ग्लोबली फेम हासिल की है, ये फिल्म भी अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है, जिसे मैन बुकर पुरस्कार भी मिला है.

आदर्श ने कहा कि इरफान सर के साथ मेरी तुलना होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, लेकिन उन्हें मैं या कोई और भी कभी रिप्लेस नहीं कर सकता है.

'द व्हाइट टाइगर' को 93 वें एकेडमी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ एडाप्टेड स्क्रीनप्ले श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये अवॉर्ड 'द फादर' ने जीता.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.