मुंबई : बॉलीवुड आदाकारा अदा शर्मा 'द होलीडे' से वेब शो में कदम रखने जा रही हैं. इस शो का एक बड़ा हिस्सा चैनल जूम स्टूडियोज पर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग मॉरीशस में होगी.
अदा ने एक बयान में कहा, "मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है. यात्राएं मुझे बहुत रोमांचित करती हैं. मेरे लिए खुशी की बात है कि इस वेब शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी."
इस वेब शो में दिखाया जाएगा कि दोस्तों का एक समूह खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने का फैसला लेता है और दीवानेपन की हद तक मस्ती करता है. अदा ने आगे कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस दिलकश कहानी का हिस्सा बनने जा रही हूं."
आपको बता दें कि अदा शर्मा '1920' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
अदा शर्मा 'द होलीडे' से रखेंगी वेब शो में कदम!... - अदा शर्मा
अदा शर्मा 'द होलीडे' से वेब शो में कदम रखने जा रही हैं. इस शो का एक बड़ा हिस्सा चैनल जूम स्टूडियोज पर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग मॉरीशस में होगी.
मुंबई : बॉलीवुड आदाकारा अदा शर्मा 'द होलीडे' से वेब शो में कदम रखने जा रही हैं. इस शो का एक बड़ा हिस्सा चैनल जूम स्टूडियोज पर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग मॉरीशस में होगी.
अदा ने एक बयान में कहा, "मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है. यात्राएं मुझे बहुत रोमांचित करती हैं. मेरे लिए खुशी की बात है कि इस वेब शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी."
इस वेब शो में दिखाया जाएगा कि दोस्तों का एक समूह खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने का फैसला लेता है और दीवानेपन की हद तक मस्ती करता है. अदा ने आगे कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस दिलकश कहानी का हिस्सा बनने जा रही हूं."
आपको बता दें कि अदा शर्मा '1920' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
मुंबई : बॉलीवुड आदाकारा अदा शर्मा 'द होलीडे' से वेब शो में कदम रखने जा रही हैं. इस शो का एक बड़ा हिस्सा चैनल जूम स्टूडियोज पर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग मॉरीशस में होगी.
अदा ने एक बयान में कहा, "मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है. यात्राएं मुझे बहुत रोमांचित करती हैं. मेरे लिए खुशी की बात है कि इस वेब शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी."
इस वेब शो में दिखाया जाएगा कि दोस्तों का एक समूह खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने का फैसला लेता है और दीवानेपन की हद तक मस्ती करता है. अदा ने आगे कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस दिलकश कहानी का हिस्सा बनने जा रही हूं."
आपको बता दें कि अदा शर्मा '1920' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Conclusion: