ETV Bharat / sitara

कोविड-19 से उभरने के बाद पर्यावरण के प्रति जागरूक हों : अदा शर्मा - अदा शर्मा ने कहा पर्यावरण के प्रति जागरूक हों

अदा शर्मा का मानना है कि कोविड-19 के बाद शूटिंग के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस संकट के बाद हम सभी अधिक आभारी, दयालु लोग बनकर बाहर आएं, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हों.

Adah sharma on pandemic, hope we come out of this as kinder people
कोविड-19 से उभरने के बाद पर्यावरण के प्रति जागरूक हों : अदा शर्मा
author img

By

Published : May 29, 2020, 12:26 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री अदा शर्मा उम्मीद कर रही हैं कि महामारी के बाद जब वह सेट पर जाएंगी, तो हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतेगा.

जाहिर है उन्हें भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि कोविड-19 के कारण रूकी हुई शूटिंग कब और कैसे फिर से शुरू होगी. वर्तमान में, शूटिंग को फिर से शुरू करने का तरीका खोजने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई जा रही हैं, क्योंकि लॉकडाउन के कारण मनोरंजन उद्योग में भी काम ठप है.

यह पूछे जाने पर कि वह इस बार कैसा महसूस करती हैं कि चीजें बदल जाएंगी, तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, "ईमानदारी से मुझे कुछ पता नहीं है. मुझे उम्मीद है कि हम सभी इस संकट के बाद अधिक आभारी, दयालु लोग बनकर बाहर आएं, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हों."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि एक बार जब हम शूटिंग शुरू करेंगे तो हम सभी जिम्मेदार होंगे और अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतेंगे."

अभिनेत्री ने हॉरर फिल्म '1920' के साथ अपनी बॉलीवुड यात्रा शुरू की थी, और 'हंसी तो फंसी', 'बाईपास रोड', 'कमांडो 2' और 'कमांडो 3' जैसी फिल्में कीं.

अदा को भरोसा है कि 'कमांडो' श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी. इसमें उनके साथ लीड रोल में विद्युत जामवाल भी हैं.

पढ़ें- मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

फिल्म 'कमांडो 3' जी सिनेमा पर 31 मई को प्रसारित होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री अदा शर्मा उम्मीद कर रही हैं कि महामारी के बाद जब वह सेट पर जाएंगी, तो हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतेगा.

जाहिर है उन्हें भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि कोविड-19 के कारण रूकी हुई शूटिंग कब और कैसे फिर से शुरू होगी. वर्तमान में, शूटिंग को फिर से शुरू करने का तरीका खोजने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई जा रही हैं, क्योंकि लॉकडाउन के कारण मनोरंजन उद्योग में भी काम ठप है.

यह पूछे जाने पर कि वह इस बार कैसा महसूस करती हैं कि चीजें बदल जाएंगी, तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, "ईमानदारी से मुझे कुछ पता नहीं है. मुझे उम्मीद है कि हम सभी इस संकट के बाद अधिक आभारी, दयालु लोग बनकर बाहर आएं, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हों."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि एक बार जब हम शूटिंग शुरू करेंगे तो हम सभी जिम्मेदार होंगे और अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतेंगे."

अभिनेत्री ने हॉरर फिल्म '1920' के साथ अपनी बॉलीवुड यात्रा शुरू की थी, और 'हंसी तो फंसी', 'बाईपास रोड', 'कमांडो 2' और 'कमांडो 3' जैसी फिल्में कीं.

अदा को भरोसा है कि 'कमांडो' श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी. इसमें उनके साथ लीड रोल में विद्युत जामवाल भी हैं.

पढ़ें- मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

फिल्म 'कमांडो 3' जी सिनेमा पर 31 मई को प्रसारित होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.