मुंबई : पूरा देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं अब कई राज्यों में टिड्डियों का आतंक भी मचा हुआ है.
जो कि बहुत बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है. इन टिड्डियों ने पिछले दिनों पाकिस्तान में जमकर कहर मचाने के बाद अब भारत में भी अपना आतंक शुरू कर दिया है. पाकिस्तान से शुरू होकर अब इन टिड्डियों के दल ने राजस्थान में कहर मचाया.
इसी के साथ अब पश्चिमी राज्यों पर इनका खतरा फैल रहा है. फिलहाल इन्होंने देश के 6 राज्यों में हमला किया है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स टिड्डियों को बड़े ही चाव से खाता हुआ दिख रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा उस शख्स पर काफी भड़क गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस शख्स पर नाराजगी भी जताई है.
मीरा ने शख्स का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह फॉरवर्ड वीडियो मिला है. क्या यह वीडियो सही है. लोग सच में टिड्डी खा रहे हैं? क्या कोरोना वायरस से उन्होंने अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है? यह हैरान करने वाला है.'
-
Got this forward. Is this video actually genuine? People are really eating #locusts. Havent they learnt their lesson with the ongoing #coronavirus !!! #shocking pic.twitter.com/QBhFdYU2pN
— meera chopra (@MeerraChopra) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Got this forward. Is this video actually genuine? People are really eating #locusts. Havent they learnt their lesson with the ongoing #coronavirus !!! #shocking pic.twitter.com/QBhFdYU2pN
— meera chopra (@MeerraChopra) May 28, 2020Got this forward. Is this video actually genuine? People are really eating #locusts. Havent they learnt their lesson with the ongoing #coronavirus !!! #shocking pic.twitter.com/QBhFdYU2pN
— meera chopra (@MeerraChopra) May 28, 2020
पढ़ें- अक्षय ने दिया फेक न्यूज अलर्ट, बताया- नहीं हो रही है 'फिलहाल 2' की कास्टिंग
बात करें मीरा के वर्कफ्रंट की तो वह बॉलीवुड में '1920 लंदन' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.