मुंबईः शहर में रहने वाली अभिनेत्री जिनके बारे में यह कहा जाता है कि वह 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट रह चुके अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड हैं, उन्हें मुंबई में सेक्स रैकेट में शामिल होने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है.
अभिनेत्री हाल ही में सुर्खियों में तब आई थीं जब उन्होंने अरहान पर 5 लाख रूपये के गमन का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि जब वे रिलेशनशिप में थे तब अभिनेता उन्हें धोखा दे रहे थे. छिटपुट सोर्स बताते हैं कि दोनों 2006 से 2010 के बीच रिलेशनशिप में थे.
ऐसी कई रिपोर्ट्स भी हैं कि अभिनेत्री संग एक मॉडल मिलकर क्लाइंट्स को फीमेल सेक्स वर्कर्स सप्लाई किया करती थीं.
अभिनेत्री के बॉलीवुड करियर के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन उनका आईएमडीबी.डॉटकॉम पर पेज है जिसमे बताया गया है कि उन्होंने 'अनलिमिटेड नशा', 'परवीन बॉबी' और 'द वर्ल्ड ऑफ फैशन' जैसी फिल्मों में काम किया है.
पढे़ं- 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई
इस केस को सुपरवाइज कर रहे थे जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर विनायक चौबे. बालू देशमुख के अंतर्गत पुलिस की एक टुकड़ी ने मुंबई के ग्रांट रोड पर मौजूद 4 स्टार होटल में रेड मारी.
ऐसी खबर थी कि समीर नाम का व्यक्ति ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाता है, जो कि वेब पॉर्ट्ल्स और ऑनलाइन साइट्स के जरिए लोगों को लड़कियां सप्लाई करता है. रेड के दौरान टीम द्वारा दो लड़कियों को बचाया गया.
होटल ने इस रिपोर्ट को कंफर्म किया है.
जारी की गई स्टेटमेंट में कहा गया, 'हम जानकारी देने के लिए इसे लिख रहे हैं कि हमारे होटल में पुलिस रेड आयोजित की गई थी जिसमें कथित तौर पर उन्होंने दो आदमियों को रूम करने के लिए भेजा था. बाद में ऐसा दिखाया गया कि उन्होंने अपने कमरों में कॉल गर्ल्स को बुलाया और वे पकड़े गए. खोजबीन के दौरान, हमने पुलिस विभाग का पूरा सहयोग किया है.'
स्टेटमेंट में आगे लिखा था, 'हम यह भी बताना चाहते हैं कि मैनेजमेंट और होटल स्टाफ इसमें किसी भी तरह से शामिल नहीं था. पुलिस ने लोगों को खुद भेजकर जाल बिछाया था.'
इनपुट्स- आईएएनएस