हैदराबाद : मनोरंजन जगत दूर से जितना चकाचौंध से भरा दिखता है, उसके भीतर की सच्चाई भी कई बार कई सितारे उजागर कर चुके हैं. सिनेमा के इस अंधेरे का एक पहलू कास्टिंग काउच भी है. कई एक्ट्रेसेस टीवी या बॉलीवुड में उनके साथ हुए कास्टिंग काउच का जिक्र कर चुकी हैं, ऐसे में अब टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकीं. आराधना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बारिश का मजा लेते हुए आराधना रवीना टंडन के पॉपुलर गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस बीच कई फैन्स आराधना की तारीफ कर रहे हैं कि वो रवीना टंडन को पूरी टक्कर दे रही हैं. तो वहीं कई फैंस कह रहे हैं कि 'आपने पानी में आग लगा दी है'. आराधना भी रवीना टंडन की तरह पीली साड़ी पहने बारिश में डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी ने पलट कर रख दिया है.
करीब पांच साल पहले हुई थी घटना
आराधना ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत की थी. इस दौरान आराधना ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर कहा, 'मेरे साथ ये करीब पांच साल पहले हुआ था, जब मैं पुणे में पढ़ाई कर रही थी. इसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकती हूं. मैं थोड़ी बहुत मशहूर थी क्योंकि मैं कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स कर रही थी. एक शख्स था जो मुंबई के एक प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग कर रहा था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आराधना ने आगे बताया कि रांची में स्क्रिप्ट रीडिंग होनी थी और वो वहां गई थीं. आराधना ने कहा, 'स्क्रिप्ट रीडिंग, मेरे होम टाउन,रांची में हो रही थी. स्क्रिप्ट रीडिंग के दौरान वो बार- बार मुझे छूने की कोशिश कर रहा था. मैं समझ नहीं पा रही थी कि हो क्या रहा है. मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और भाग गई. वो बहुत बुरा था... मैं इस बात को कई दिनों तक किसी से साझा नहीं कर पाई.'
इस घटना का उन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस बारे में आराधना ने कहा, 'मैं 19-20 साल की थी, जब ये हुआ. मुझे बहुत बुरा महसूस होता था. इसके बाद मैं किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाती थी. मैं किसी भी पुरुष के साथ कमरे में अकेले नहीं रह सकती, चाहें वो मेरे पिता ही क्यों न हो. मेरी मां और मैं उसका सामना करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोगों ने रोक दिया।
आराधना की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी बेहतर है. इस बारे में उन्होंने खुद बताया था कि असित मोदी के शो में काम करने के बाद ही उनकी जिंदगी बदल गई.साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि शो में बाकी कास्ट के साथ काम करके उन्हें कैसा महसूस हुआ और उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा. खासकर अभिनय के मामले में 'जेठालाल' ने किस तरह उनकी मदद की. इस बारे में उन्होंने खुलासा भी किया. तारक मेहता शो में मई महीने में एक नए किरदार 'दीप्ति' की एंट्री हुई थी.
ये भी पढ़ें : 'प्रिंस ऑफ रोमांस' के नाम से फेमस अरमान का संगीत से है पुराना नाता
इस किरदार को आराधना ने निभाया था, जो रिसॉर्ट में एक कर्मचारी की भूमिका में दिखाई दी थी. उनका डायलॉग 'कैश है तो ऐश है' काफी पॉपुलर हुआ था. बता दें कि, आराधना शर्मा अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी है.