मुंबई : अभिनेता ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) का कहना है कि फिल्म मर्दानी के लिए आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) द्वारा साइन किए जाने से पहले उन्हें लगभग 250 बार ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया था.
ताहिर ने कहा कि जो कुछ भी सार्थक होता है, उसमें समय लगता है. जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मुझे यह समझ में आया था. 'मर्दानी' से तीन साल पहले मुझे लगभग 250 ऑडिशन से खारिज कर दिया गया था, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिव एनर्जी और कमेंट्स के रूप में इस्तेमाल किया.
उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब था कि मुझे बढ़ने की जरूरत है और विकास वर्कशॉप और घंटों अभ्यास के बाद आता है.
पढ़ें : लगान के 20 साल : आमिर ने पुरानी यादों को किया ताजा
अनगिनत रिजेक्शन के बावजूद कभी उम्मीद नहीं खोने वाले ताहिर ने कहा कि शक्ति हिट होने में और आगे बढ़ने की इच्छा में निहित है. आज की दुनिया उस सरल संदेश के बारे में है, जब हम सभी एक अप्रत्याशित समय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं. साहस के साथ आने वाले समय में परीक्षा के लिए खुद को बेहतर, फिटर और मजबूत बनाते है.
ताहिर 'लूप लपेटा' (Looop Lapeta) में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ रोमांटिक लीड के रूप में दिखाई देंगे. 'बुलबुल तरंग' (Bulbul Tarang) में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और 'ये काली काली आंखें' (Yeh Kaali Kaali Aankhen) के साथ वह श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) के साथ नजर आएंगे.
वह कबीर खान की '83' में भी दिखाई देंगे, जिसमें वह एक महान भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 1983 भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) की जीत की कहानी है और इसमें रणवीर सिंह (Ranbir Singh) अंडरडॉग टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के रूप में नजर आएंगे.
(आईएएनएस)