पटना : बिहार के पटना निवासी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ. जिसके बाद उनके परिवार के लोग उनकी अस्थियां लेकर वापस पटना पहुंचे. सुशांत सिंह की अस्थियां गुरुवार को पटना में गंगा में प्रवाहित की गईं. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी के के सिंह और बहन श्वेता सिंह मौजूद थीं.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते दिनों मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के ऐसा करने के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कई महीने से वह डिप्रेशन में थे.
![Sushant Singh Rajput Asthi Wisarjan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-sushant-singh-rajput-asthi-wisharjan-in-patna-ganga-ghat-pkg-bh10042_18062020141243_1806f_1592469763_994.jpg)
सुशांत की बहन श्वेता विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे परिवार के पास पटना पहुंच गई हैं. एक्टर की मौत के बाद से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर के पिता अभी तक बेटे को खोने के सदमे से उभरे नहीं हैं.
![Sushant Singh Rajput Asthi Wisarjan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-sushant-singh-rajput-asthi-wisharjan-in-patna-ganga-ghat-pkg-bh10042_18062020141243_1806f_1592469763_449.jpg)
![Sushant Singh Rajput Asthi Wisarjan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-sushant-singh-rajput-asthi-wisharjan-in-patna-ganga-ghat-pkg-bh10042_18062020141243_1806f_1592469763_697.jpg)
सुशांत की बहनों का भी यही हाल है. वे सभी अपने इकलौते भाई को खोने की वजह से काफी दुखी हैं. हालांकि उनके परिजनों ने पहले भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते. साजिश के तहत और तनाव में उन्होंने ऐसा काम किया है. इसकी जांच होनी चाहिए.
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया और आज उनके परिवार वालों ने सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां पटना के गंगा नदी में प्रवाहित कीं.