मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव को इंडस्ट्री में कदम रखे हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर अभिनेता ने कहा कि उनकी यह एक लंबी और फलदायी यात्रा रही है.
बता दें कि अभिनेता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक्शन फिल्म 'चैंपियन' से की थी.
राहुल ने कहा, "दो दशक हो गए. मेरे लिए यह एक लंबी और फलदायी यात्रा रही है. 20 सालों में 100 से अधिक फीचर फिल्मों में काम करने के अनुभवों के साथ, मैं अब भी सीख रहा हूं."
उन्होंने कहा, "मैं इतने सालों से मिले अटूट प्रेम को महसूस कर सकता हूं. मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता. आभार व्यक्त करने का एकमात्र तरीका यह लगता है कि मैं और भी मेहनत करूं और अपने प्रदर्शन में अधिक बदलाव के साथ नए पात्रों का प्रयास करूं."
राहुल ने बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसे 'नरसिम्हा' और 'परशुराम' में भी अभिनय किया है.
उन्होंने कहा, "विचित्र घटनाओं और महामारी के साथ, यह वर्ष दयालु रहा. विभिन्न प्लेटफार्मों पर मेरे चार प्रोजेक्टस रिलीज हुए, जिनमें मैंने अलग-अलग किरदार निभाए हैं. मुझे अपनी वेब श्रृंखला 'हूज योर डैडी' के लिए कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामांकित किया गया और 'ऑपरेशन परिंदे' के लिए बेहतरीन समीक्षा मिली."
बता दें कि उनकी फिल्म तोरबाज़, जिसमें संजय दत्त भी हैं, वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही हैं.
पढ़ें : राहुल देव ने लॉकडाउन के बाद शुरू की शूटिंग
उन्होंने कहा, "संजू बाबा के साथ काम करना मेरे लिए एक बहुत अच्छा मौका था. हम फिल्म 'दस' के समय से एक-दूसरे को जानते हैं."
(इनपुट- आईएएनएस)