मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे इस लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपने गांव से दूर शहर में फंसे बहुत से मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं.
सोनू मुंबई और आसपास के इलाकों में फंसे हुए लोगों को एक ट्वीट या मैसेज पर उनके घर पहुंचा रहे हैं. उनके काम के चलते महाराष्ट्र के मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनकी तारीफ कर चुकी हैं.
सोनू के इस कदम पर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
कमाल आर खान ने सोनू को लेकर ट्वीट किया, "जो कुछ सोनू ने किया है और जो कुछ भी वह कर रहा है, वह शानदार है. लेकिन वह अकेले करोड़ों लोगों की मदद नहीं कर सकता. वह सरकार नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारों को सोनू की तारीफ करने के बजाय, ऐसा ही करना चाहिए. या कम से कम उसे सबकी मदद के लिए फंड दें."
-
Whatever @SonuSood has done and whatever he is doing, is superb and out of the world. But he alone can’t help Crores of people. He is not a government. central and and state governments should do the same, instead of just praising Sonu. Or at least give him fund to help everyone.
— KRK (@kamaalrkhan) May 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Whatever @SonuSood has done and whatever he is doing, is superb and out of the world. But he alone can’t help Crores of people. He is not a government. central and and state governments should do the same, instead of just praising Sonu. Or at least give him fund to help everyone.
— KRK (@kamaalrkhan) May 24, 2020Whatever @SonuSood has done and whatever he is doing, is superb and out of the world. But he alone can’t help Crores of people. He is not a government. central and and state governments should do the same, instead of just praising Sonu. Or at least give him fund to help everyone.
— KRK (@kamaalrkhan) May 24, 2020
सबसे अहम बात यह है कि सोनू किसी भी शख्स को उसके घर भेजने के लिए उसकी जांच पड़ताल और किसी तरह का फेवर नहीं मांग रहे हैं. सोनू सीधे तौर पर लोगों से उनकी डिटेल्स पूछ रहे हैं और उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कई बसें रेंट पर ले रखी हैं जो रोज मुंबई से यूपी और बिहार समेत कुछ अन्य जगहों का चक्कर लगा रही हैं.
ऐसे में कई सारे ट्वीट सोनू की वॉल पर नजर रहे हैं. उनमें ही एक ट्वीट ऐसा भी है जिसको पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, एक शख्स ने सोनू के सामने मजेदार मांग रख दी है. बुल्ला भाई के नाम से एक ट्विटर हैंडल से सोनू को टैग करते हुए कहा गया- "सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो." सोनू के सामने आई अब तक की मांगों में से यह सबसे अलहदा मांग थी. लेकिन सोनू ने भी इसका क्या खूब जवाब दिया. सोनू ने लिखा- "भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. ज़रूरत पड़े तो बोल देना."
-
Will make you meet your father brother. Parents are precious...On it 🙏 https://t.co/lBblpfljv1
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Will make you meet your father brother. Parents are precious...On it 🙏 https://t.co/lBblpfljv1
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020Will make you meet your father brother. Parents are precious...On it 🙏 https://t.co/lBblpfljv1
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020
बता दें, संकट के इस समय में सोनू बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं. एक्टर ऐसा करके पहले भारतीय सेलेब्रिटी बनें हैं, जो प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. एक्टर के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है.
वहीं बता दें, देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है.
पढ़ें- सलमान ने लॉन्च किया नया ब्रांड, कहा- 'रहो फ्रेश, रहो सेफ'
सोनू सूद बॉलीवुड फिल्मों में हीरो और विलेन दोनों ही किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने दोनों में सराहना बटोरी है. साथ ही वह साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं.