मुंबई : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को आज मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल ( PD Hinduja Hospital) से छुट्टी मिल जाएगी.
आपकाे बता दें कि अभिनेता काे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
98 वर्षीय अभिनेता का दिलीप कुमार का इलाज पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं.
अभिनेता के बीमार पड़ने पर उनकी पत्नी व अभिनेत्री सायरा बानाे ने उनके फैंस और शुभचिंतकाें से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ हाेने के लिए दुआ करने की गुजारिश की थी.
दिलीप कुमार का करियर
'मुगल-ए-आजम' (Mughal-e-Azam), 'देवदास' (Devdas), 'नया दौर' (Naya Daur), 'राम और श्याम' (Ram Aur Shyam) जैसी बहुचर्चित फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर, कल मिलेगी छुट्टी
दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म किला (Qila) में नजर आए थे.