मुंबई: हिन्दी के फेमस कवि, साहित्यकार और मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन का आज जन्मदिन है. आज उनकी 112वीं जयंती के खास मौके पर पोते अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करके बर्थ डे विश किया.
- View this post on Instagram
It would have been my Grandfather's 112th birthday today.... Still remembered, still missed.
">
पढ़ें: KBC: मिसाल हैं सुधा मूर्ति, शो में मिल अमिताभ महसूस कर रहे हैं गर्व
आपको बता दें कि हरिवंश का जन्म 27 नवंबर 1907 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी गांव में हुआ था.
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने बाबा हरिवंश राय बच्चन की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'आज मेरे दादाजी का 112 वां जन्मदिन होता. फिर भी याद है.. आज भी याद किया.'
अमिताभ बच्चन अपने पिता की कई कविताएं सुनाते है और उन्हें सोशल मीडिया में भी शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि हरिवंश राय बच्चन जाने माने कवि थे. उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. उनकी 1935 में छपी 'मधुशाला' को आज भी लोग याद करते हैं. इस किताब की रचनाओं ने साहित्य जगत को एक अलग ही पचान दी थी. इसके अलावा हरिवंश राय बच्चन को 'दो चट्टानें' के लिए हिन्दी कविता का साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा 1976 में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.