मुंबईः बॉलीवुड के शहंशाह यानि द ग्रेट बिग बी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं, इस बेहद खास मौके को और खास बनाते हुए उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने उनके लिए बहुत ही प्यारा और भावुक मैसेज लिखा.
गुरू एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की पुरानी मोनोक्रोम फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ बेटा ही नहीं, लेकिन एक एक्टर और फैन के नाते भी... हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें आपकी महानता देखने को मिली... प्रशंसा के लिए बहुत कुछ है, सीखने और सराहने के लिए भी.'
43 वर्षीय एक्टर ने बिग बी तारीफ में आगे लिखा, 'सिनेमा लवर की कई पीढ़ियां कह सकतीं हैं कि हमने बच्चन के समय में जिए हैं... फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर मुबारकबाद पा. अब हमें अगले 50 का इंतजार है! लव यू. #सात हिंदुस्तानी के 50 साल #बच्चन के 50 साल.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'उजड़ा चमन' के सितारों ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात
बिग बी ने 1970 में 'जंजीर', 'दीवार' और ब्लॉकबस्टर 'शोले' जैसी फिल्मों से शोहरत हासिल की और बन गए हिंदी सिनेमा के एंग्री यंग मैन.
अभिनेता को हाल ही में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है और अपने 50 साल के लंबे करियर में उन्होंने 190 से भी ज्यादा भारतीय फिल्मों में काम किया है.
बिग बी को 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया और उनके अवॉर्ड लिस्ट 4 नेशनल अवॉर्ड्स भी शामिल हैं जो उन्हें अपनी फिल्म्स 'अग्निपथ', 'ब्लैक', 'पा' और 'पीकू' के लिए हासिल हुए हैं.
बता दें कि एवरग्रीन बिग बी जल्द ही आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो-सिताबो' में नजर आने वाले हैं.