ETV Bharat / sitara

Aashiqui Aa Gayi Song: 'राधे श्याम' का सॉन्ग 'आशिकी आ गई' रिलीज, प्रभास-पूजा लगे परफेक्ट कपल

प्रभास और पूजा हेगड़े की मच अवेटेड फिल्म राधे श्याम का गाना आशिकी आ गई रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर अरिजीत सिंह और संगीतकार मिथुन की जोड़ी कमाल कर रही है.

आशिकी आ गई
आशिकी आ गई
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 1:35 PM IST

हैदराबाद : मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' के मेकर्स ने फिल्म का गाना 'आशिकी आ गई' बुधवार (1 दिसंबर) को रिलीज कर दिया है. गाने की शुरुआत बहुत ही रोमांटिक मोड से होती है. गाने को लव सॉन्ग के बादशाह अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने में प्रभास और पूजा की लव-केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'राधे श्याम' का गाना 'आशिकी आ गई' बेहद रोमांटिक है. गाने से पता चलता है कि प्रभास फिल्म में पूजा को लेकर बहुत ही ज्यादा पॉजेस्सिव हैं. इस गाने की शुरुआत प्रभास की इन लाइन ('मैं रोमियों की तरह नहीं जो प्यार के लिए मर जाऊं.' फिर पूजा कहती है कि मेरे से प्यार करोगे तो जरूर मरोगे..फिर प्रभास कहते हैं, 'मैं बस फ्लर्ट करना चाहता हूं.) से होती हैं. इसके बाद अगले सीन में प्रभास को बारिश में भीगते हुए पूजा का इंतजार करते हुए दिखाया जाता है.

इस गाने को मशहूर संगीत मिथुन ने लिखा है और अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. बात करें फिल्म की, तो बता दें, फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा कुमार ने किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म कहानी 1970 के यूरोप के आसपास की है.

फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य है. फिल्म के एक टीजर से अनुमान लगाया गया है कि प्रभास का किरदार एक ऐसे शख्स का है, जो हर किसी का भी भूतकाल और भविष्य बताने का दावा करता है. टीजर में प्रभास यह कहते सुनाई देते हैं कि मैं भगवान नहीं हूं, लेकिन मैं तुम जैसा भी नहीं हूं.'

फिल्म की अन्य स्टारकास्ट की बात करें एक्टर सचिन खेडकर, प्रियादर्शी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, रिद्धी कपूर, साशा छेत्री और सत्यम अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.

फिल्म अगले साल (2022) 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि फिल्म 'राधे-श्याम' बॉक्स ऑफिस पर एस.एस राजामौली की पैन इंडिया मूवी 'आरआरआर' से टकराएगी.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना उठाती हैं बच्चों की पढ़ाई का खर्च, बताई ये वजह

हैदराबाद : मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' के मेकर्स ने फिल्म का गाना 'आशिकी आ गई' बुधवार (1 दिसंबर) को रिलीज कर दिया है. गाने की शुरुआत बहुत ही रोमांटिक मोड से होती है. गाने को लव सॉन्ग के बादशाह अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने में प्रभास और पूजा की लव-केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'राधे श्याम' का गाना 'आशिकी आ गई' बेहद रोमांटिक है. गाने से पता चलता है कि प्रभास फिल्म में पूजा को लेकर बहुत ही ज्यादा पॉजेस्सिव हैं. इस गाने की शुरुआत प्रभास की इन लाइन ('मैं रोमियों की तरह नहीं जो प्यार के लिए मर जाऊं.' फिर पूजा कहती है कि मेरे से प्यार करोगे तो जरूर मरोगे..फिर प्रभास कहते हैं, 'मैं बस फ्लर्ट करना चाहता हूं.) से होती हैं. इसके बाद अगले सीन में प्रभास को बारिश में भीगते हुए पूजा का इंतजार करते हुए दिखाया जाता है.

इस गाने को मशहूर संगीत मिथुन ने लिखा है और अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. बात करें फिल्म की, तो बता दें, फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा कुमार ने किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म कहानी 1970 के यूरोप के आसपास की है.

फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य है. फिल्म के एक टीजर से अनुमान लगाया गया है कि प्रभास का किरदार एक ऐसे शख्स का है, जो हर किसी का भी भूतकाल और भविष्य बताने का दावा करता है. टीजर में प्रभास यह कहते सुनाई देते हैं कि मैं भगवान नहीं हूं, लेकिन मैं तुम जैसा भी नहीं हूं.'

फिल्म की अन्य स्टारकास्ट की बात करें एक्टर सचिन खेडकर, प्रियादर्शी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, रिद्धी कपूर, साशा छेत्री और सत्यम अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.

फिल्म अगले साल (2022) 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि फिल्म 'राधे-श्याम' बॉक्स ऑफिस पर एस.एस राजामौली की पैन इंडिया मूवी 'आरआरआर' से टकराएगी.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना उठाती हैं बच्चों की पढ़ाई का खर्च, बताई ये वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.