मुंबई : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार तुर्की से लौटने के बाद दो सप्ताह के लिए सरकारी हॉस्टल में क्वारंटाइन रहना चाहिए.
भाजपा सांसद स्वामी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "कोरोना वायरस दिशा-निर्देशों के तहत आमिर खान को वापस आने के बाद दो सप्ताह तक सरकारी हॉस्टल में क्वारंटाइन रहना चाहिए."
-
'Aamir Khan must be quarantined at govt hostel on return from Turkey': Dr Subramanian @Swamy39 https://t.co/hlIzTXnyzr
— Hindu Nationalist (@Ravinder536R) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'Aamir Khan must be quarantined at govt hostel on return from Turkey': Dr Subramanian @Swamy39 https://t.co/hlIzTXnyzr
— Hindu Nationalist (@Ravinder536R) August 19, 2020'Aamir Khan must be quarantined at govt hostel on return from Turkey': Dr Subramanian @Swamy39 https://t.co/hlIzTXnyzr
— Hindu Nationalist (@Ravinder536R) August 19, 2020
सांसद का यह ट्वीट एक हिंदू राष्ट्रवादी नाम के अकाउंट के एक ट्वीट के जवाब में आया.
इस हफ्ते की शुरुआत में लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग फिर से शुरू की. वह इसके लिए पिछले सप्ताह तुर्की पहुंचे. वहां आमिर ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से भी मुलाकात की, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं.
पढ़ें : पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा
भारत और तुर्की के बीच चल रहे तनाव के कारण आमिर की आलोचना हो रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)