हैदराबाद : आमिर खान (Aamir Khan) की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' (Lagaan) हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्म है. आमिर ही नहीं बल्कि फिल्म के एक-एक देसी और विदेशी कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था. इनमे से एक थीं विदेशी एक्ट्रेस रचेल शैले (Rachel Shelley), जिन्होंने फिल्म में ऐलिजाबेथ रसैल का किरदार निभाया था. रेचल शेली को उनके जन्मदिन पर आमिर खान की टीम ओर से बधाईयां भेजी गई हैं.
बता दें, ब्रिटिश एक्ट्रेस रेचल शेली ने 25 अगस्त को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस शुभ मौके पर आमिर खान की प्रोडक्शन टीम दो दशक बाद भी एक्ट्रेस को नहीं भूली. उन्होंने आमिर खान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट में लिखा गया है, 'जन्मदिन मुबारक रेचल शेली.'
रेचल ने फिल्म 'लगान' के अलावा और भी कई सुपरहिट फिल्म और टीवी शोज में काम किया है. रेचल को फिल्म 'फोटोग्राफी डायरीज एंड द सीरीज द एल वर्ड' के लिए भी जाना जाता है. उन्हें सीरीज 'वंस अपोन ए टाइम एंड ग्रैंटचेस्टर' में भी देखा गया.
-
A birthday dip this morning #wildswim 🎉🎁❤️ pic.twitter.com/KNwHyEMqNx
— Rachel Shelley 💙 (@RachelShelley) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A birthday dip this morning #wildswim 🎉🎁❤️ pic.twitter.com/KNwHyEMqNx
— Rachel Shelley 💙 (@RachelShelley) August 25, 2021A birthday dip this morning #wildswim 🎉🎁❤️ pic.twitter.com/KNwHyEMqNx
— Rachel Shelley 💙 (@RachelShelley) August 25, 2021
अभिनय के अलावा रेचल द गार्जियन और डीवा मैगजीन के लिए कॉलम भी लिखती हैं. बता दें, द गार्जियन में लिखे अपने एक लेख में उन्होंने फिल्म लगान से जुड़े अनुभव भी शेयर किए थे. उन्होंने लिखा था, 'पश्चिमी भारत के रेगिस्तान में चार महीने की बीमारी, आंसू और जोश.'
बता दें, जब एक्ट्रेस अभिनय और लिखने से दूर होती हैं, तो वह तैरना और पति और डायरेक्टर मैथ्यू पार्खिल के साथ समय बिताना पसंद करती है.
ये भी पढे़ं : दिशा पटानी ने बीच पर यूं किया CHILL, वीडियो देख फैंस हो रहे 'KILL'