ETV Bharat / sitara

आमिर खान इस साउथ एक्टर को मानते हैं अपनी 'प्रेरणा' - Laal Singh Chaddha

आमिर खान का कहना है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी हमेशा उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे.

PC-Instagram
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 4:32 PM IST

चेन्नई: एक्टर आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं, जिसकी वजह है उनका हर काम को परफेक्ट तरीके से करना और अपने हर किरदार के लिए जमकर मेहनत करना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर इस साउथ एक्टर को अपनी प्रेरणा यानि इंस्पीरेशन मानते हैं.

दरअसल, आमिर खान ने कहा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी हमेशा उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे. आमिर की संयोग से जापान में एक हवाईअड्डे पर चिंरजीवी से मुलाकात हो गई.

आमिर ने रविवार को ट्वीट किया, 'क्योटो हवाईअड्डे पर अपने पसंदीदा कलाकारों में से एक सुपरस्टार चिरंजीवी से मिला. कितना सुखद आश्चर्य, स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के बारे में उनके नए प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. आप हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं, सर। प्यार.'

आमिर ने चिरंजीवी के साथ की अपनी तस्वीर भी साझी की.

  • Ran into one of my favourite actors, Superstar Chiranjeevi Garu at Kyoto airport! What a pleasant surprise :-) .
    Discussed his new project about freedom fighter Uyyalawada Narasimha Reddy. You are always such an inspiration sir 🙏.
    Love.
    a. pic.twitter.com/qpwqo9sRqt

    — Aamir Khan (@aamir_khan) April 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
चिरंजीवी जापान में अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. पिछले सप्ताह के दौरान उनकी बेटी सुष्मिता कोनिडेला अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस यात्रा की तस्वीरें साझा करती रही थीं.बता दें कि आमिर जल्द ही 'लाल सिंह चढ्ढा' में नज़र आएंगे. यह फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है.

चेन्नई: एक्टर आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं, जिसकी वजह है उनका हर काम को परफेक्ट तरीके से करना और अपने हर किरदार के लिए जमकर मेहनत करना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर इस साउथ एक्टर को अपनी प्रेरणा यानि इंस्पीरेशन मानते हैं.

दरअसल, आमिर खान ने कहा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी हमेशा उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे. आमिर की संयोग से जापान में एक हवाईअड्डे पर चिंरजीवी से मुलाकात हो गई.

आमिर ने रविवार को ट्वीट किया, 'क्योटो हवाईअड्डे पर अपने पसंदीदा कलाकारों में से एक सुपरस्टार चिरंजीवी से मिला. कितना सुखद आश्चर्य, स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के बारे में उनके नए प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. आप हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं, सर। प्यार.'

आमिर ने चिरंजीवी के साथ की अपनी तस्वीर भी साझी की.

  • Ran into one of my favourite actors, Superstar Chiranjeevi Garu at Kyoto airport! What a pleasant surprise :-) .
    Discussed his new project about freedom fighter Uyyalawada Narasimha Reddy. You are always such an inspiration sir 🙏.
    Love.
    a. pic.twitter.com/qpwqo9sRqt

    — Aamir Khan (@aamir_khan) April 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
चिरंजीवी जापान में अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. पिछले सप्ताह के दौरान उनकी बेटी सुष्मिता कोनिडेला अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस यात्रा की तस्वीरें साझा करती रही थीं.बता दें कि आमिर जल्द ही 'लाल सिंह चढ्ढा' में नज़र आएंगे. यह फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है.
Intro:Body:

चेन्नई: एक्टर आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं, जिसकी वजह है उनका हर काम को परफेक्ट तरीके से करना और अपने हर किरदार के लिए जमकर मेहनत करना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर इस साउथ एक्टर को अपनी प्रेरणा यानि इंस्पीरेशन मानते हैं.  

दरअसल, आमिर खान ने कहा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी हमेशा उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे. आमिर की संयोग से जापान में एक हवाईअड्डे पर चिंरजीवी से मुलाकात हो गई.

आमिर ने रविवार को ट्वीट किया, 'क्योटो हवाईअड्डे पर अपने पसंदीदा कलाकारों में से एक सुपरस्टार चिरंजीवी से मिला. कितना सुखद आश्चर्य, स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के बारे में उनके नए प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. आप हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं, सर। प्यार.'

आमिर ने चिरंजीवी के साथ की अपनी तस्वीर भी साझी की.

चिरंजीवी जापान में अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. पिछले सप्ताह के दौरान उनकी बेटी सुष्मिता कोनिडेला अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस यात्रा की तस्वीरें साझा करती रही थीं.

बता दें कि आमिर जल्द ही 'लाल सिंह चढ्ढा' में नज़र आएंगे. यह फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.