मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे हैं.
इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
जिसमें आमिर को आउटडोर में उनके क्रू से बातचीत करते देखा जा सकता है. तस्वीरों में अभिनेता ने नारंगी कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस पहन रखी है.
एक यूजर ने फोटो और वीडियो देखकर कमेंट किया, "आप युवा की तरह दिख रहे हो."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "अमेजिंग, उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है."
गौरतलब है कि करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में उनका अब बेबी बंप दिखने लगा है. फिल्म में लीड रोल निभा रही करीना, प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेक लेने के मूड में नहीं हैं. वह इस बीच लगातार काम करेंगी.
चूंकि बेबो का बेबी बंप अब दिखने लगा है तो इसे छिपाने के लिए अब वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
पढ़ें : सुशांत पर बनी फिल्म में नार्को अधिकारी की भूमिका निभाएंगे शक्ति कपूर
इस फिल्म में विजय सेतुपति और मोना सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित और फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है.
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में रिलीज हुई, फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है.