ETV Bharat / sitara

'गुलाबो सिताबो' में बिग बी की अदाकारी देख हैरान हुईं आहाना कुमरा - aahana kumra in awe of how big b reinvents himself

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग बिग बी और आयुष्मान के एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. अभिनेत्री आहाना कुमरा भी अमिताभ की अदाकारी देख हैरान हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की.

aahana kumra in awe of how big b reinvents himself
'गुलाबो सिताबो' में बिग बी की अदाकारी देख हैरान हुईं आहाना कुमरा
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:33 AM IST

मुंबई : फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बिल्कुल नए अवतार में नजर आए हैं. अभिनेत्री आहाना कुमरा फिल्म में उनकी इस अदायगी को देखकर बिल्कुल हैरान रह गई हैं.

फिल्म को देखने के बाद आहाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सीनियर बच्चन सर आपने जिस तरह से हर बार खुद को एक नए सिरे से पेश किया है, उसे देखकर मैं हैरान हूं. लखनऊ से होने के नाते हैशटैगगुलाबोसिताबो से मेरी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं. मिर्जा और बांके की मदद से मैंने फिर से अपने बचपन को जिया. आयुष्मान खुराना, शूजीत सिरकार, रॉनी लाहिड़ी, जूही चतुर्वेदी, शील कुमार आप सभी को मेरा प्यार."

Courtesy : Social Media
Courtesy : Social Media

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ ने मिर्जा का किरदार निभाया है, जो कि फातिमा महल नामक एक पुरानी हवेली के मालिक हैं, जबकि आयुष्मान उनके किराएदार बांके के किरदार में नजर आए हैं.

शूजित सिरकार के निर्देशन में बनी 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को सोशल मीडिया पर लोग बहुत अच्छी तारीफों के साथ सराह रहे हैं.

पढ़ें : राम्या कृष्णन की कार से जब्त की गईं शराब की बोतलें

फिल्म 200 देशों और 15 भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बिल्कुल नए अवतार में नजर आए हैं. अभिनेत्री आहाना कुमरा फिल्म में उनकी इस अदायगी को देखकर बिल्कुल हैरान रह गई हैं.

फिल्म को देखने के बाद आहाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सीनियर बच्चन सर आपने जिस तरह से हर बार खुद को एक नए सिरे से पेश किया है, उसे देखकर मैं हैरान हूं. लखनऊ से होने के नाते हैशटैगगुलाबोसिताबो से मेरी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं. मिर्जा और बांके की मदद से मैंने फिर से अपने बचपन को जिया. आयुष्मान खुराना, शूजीत सिरकार, रॉनी लाहिड़ी, जूही चतुर्वेदी, शील कुमार आप सभी को मेरा प्यार."

Courtesy : Social Media
Courtesy : Social Media

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ ने मिर्जा का किरदार निभाया है, जो कि फातिमा महल नामक एक पुरानी हवेली के मालिक हैं, जबकि आयुष्मान उनके किराएदार बांके के किरदार में नजर आए हैं.

शूजित सिरकार के निर्देशन में बनी 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को सोशल मीडिया पर लोग बहुत अच्छी तारीफों के साथ सराह रहे हैं.

पढ़ें : राम्या कृष्णन की कार से जब्त की गईं शराब की बोतलें

फिल्म 200 देशों और 15 भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.