मुंबईः नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का 66वां एडिशन सोमवार को दिल्ली में आयोजित होने के लिए पूरी तरह तैयार है. उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस अवॉर्ड सेरेमनी में इंडियन सिनेमा के बदलते हुए परिवेश में उभरे बेहतरीन कलाकारों और टेक्नीशियन्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
हालांकि, इवेंट की यह प्रथा रही है कि विजेताओं को देश के राष्ट्रपति सम्मान सौंपते हैं, लेकिन इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाएंगे.
पढ़ें- ऐश ने दी माता-पिता को गोल्डन जुबली वेडिंग एनिवर्सरी की मुबारकबाद
इससे पहले, यह अनाउंस किया गया था कि गुजराती फिल्म 'हालेरो' ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है. 'बधाई हो' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का खिताब हासिल किया और हिंदी फिल्म 'पैडमैन' को सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट फिल्म घोषित किया गया.
आदित्य धर ने 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता