नई दिल्ली: इंटरनेट पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तीन साल की बच्ची अपने पिता के साथ 'रोजा' फिल्म का गाना 'दिल है छोटा सा' गा रही है.
लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
वीडियो को बच्ची की मां मेघा ने ट्विटर पर साझा किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी 3 साल से थोड़ी बड़ बेटी अपने पिता के साथ मिलकर पहली बार परफॉर्म कर रही है. कृपया इसे आशीर्वाद दें. #दिलहैछोटासा.'
-
My 3+ year daughter and her father performing together for the first time. Please bless her 🙏#DilHainChotaSa @arrahman @anandmahindra @hvgoenka @SrBachchan @narendramodi @akshaykumar @mangeshkarlata @shreyaghoshal @Singer_kaushiki @ShekharRavjiani pic.twitter.com/ZfvtingtTD
— Megha Agarwal (@Meghmadhav21) February 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My 3+ year daughter and her father performing together for the first time. Please bless her 🙏#DilHainChotaSa @arrahman @anandmahindra @hvgoenka @SrBachchan @narendramodi @akshaykumar @mangeshkarlata @shreyaghoshal @Singer_kaushiki @ShekharRavjiani pic.twitter.com/ZfvtingtTD
— Megha Agarwal (@Meghmadhav21) February 4, 2020My 3+ year daughter and her father performing together for the first time. Please bless her 🙏#DilHainChotaSa @arrahman @anandmahindra @hvgoenka @SrBachchan @narendramodi @akshaykumar @mangeshkarlata @shreyaghoshal @Singer_kaushiki @ShekharRavjiani pic.twitter.com/ZfvtingtTD
— Megha Agarwal (@Meghmadhav21) February 4, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची के पिता स्टेज पर गाना गा रहे हैं, तभी उनकी छोटी बेटी बीच में रोकते हुए कहती है कि वह भी गाना गाएगी. इसके बाद बच्ची के पिता लोगों से कहते हैं कि बच्ची भी गाना गाना चाहती है और संगीतकारों से गाना फिर से शुरू करने के लिए कहते हैं.
पढ़ें- बिग बॉस 13 : शिल्पा ने घरवालों को सिखाया 'योग', वीडियो वायरल
दिल छू लेने वाली इस वीडियो को दो लाख बार देखा जा चुका है, वहीं इसे 16,000 लाइक्स मिले हैं. लोग वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'अरे कोई हजार लाइक का ऑप्शन दो मुझे.'
अन्य ने लिखा, 'पूरा वीडियो देखें. वह बीच-बीच में शरारत कर रही है, लेकिन पूरा ध्यान गाने पर केंद्रित है जो कि काफी अच्छा संकेत है.'
(इनपुट्स- आईएएनएस)