फिल्म की पहली प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई
1895 में इस दिन अगस्टे और लुइस लुमेरे ने कुछ चयनित दर्शकों के लिए एक फिल्म की पहली स्क्रीनिंग की मेजबानी की. इन प्रतिभाशाली भाइयों ने दुनिया के पहले कुछ फिल्म निर्माताओं में से एक के रूप में इतिहास में अपनी एक जगह बनाई, यहां तक कि उन्होंने अपने सिनेमैटोग्राफ के संस्करण का भी पेटेंट कराया.
यूनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया 'द बीटल्स' का पहला एल्बम
'प्लीज प्लीज मी' रॉक बैंड 'द बीटल्स' का पहला एल्बम था जिसे आज के दिन यूनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया था. इसकी रिलीज़ ने न केवल सभी संगीत प्रेमियों के बीच एक सनसनी पैदा कर दी बल्कि 'रोलिंग स्टोन 500 ग्रेटेस्ट एल्बम्स ऑफ ऑल टाइम' में भी इस एल्बम ने 39 वां स्थान हासिल किया.
अमेरिकी रॉक बैंड 'माई कैमिकल रोमांस' का हुआ विभाजन
2001 में गठित अमेरिकन रॉक बैंड, 'द ब्लैक परेड' और 'कंवेंशनल वेपन्स' जैसी कई हिट फ़िल्में देने के बाद 2013 में आज के दिन विभाजित हो गया. 25 मार्च 2014 को इसके सदस्यों के अलग होने के एक साल बाद बैंड की सबसे बड़ी हिट्स का संकलन जारी किया गया था.