ETV Bharat / science-and-technology

भारत में 3 रंगों के विकल्प में आएगा शाओमी एमआई 11 लाइट - वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी

शाओमी ने घोषणा की है कि नया स्मार्टफोन शाओमी एमआई 11 लाइट भारत में तीन रंगों तीन रंगों में लॉन्च करेगा. स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू, विनाइल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. शाओमी एमआई 11 लाइट दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780जी प्रोसेसर पेश करने वाला है.

शाओमी एमआई 11 लाइट, Xiaomi
भारत में 3 रंगों के विकल्प में आएगा शाओमी एमआई 11 लाइट
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 2:34 PM IST

नई दिल्लीः वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने घोषणा की है कि वह आगामी स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट को 22 जून को भारत में तीन रंगों में लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू, विनाइल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

शाओमी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ये रंग इटली के एक क्षेत्र, संगीत शैली और फोनोग्राफिक रिकॉर्ड से प्रेरित हैं.

चीन में शाओमी एमआई 11 लाइट 8जीबी प्लस 128 जीबी की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,415 रुपये) और 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 2,599 युआन (29,860 रुपये) है.

एमआई 11 लाइट दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780जी प्रोसेसर पेश करने वाला है. डिवाइस में 8GB रैम और 256जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज है जिसे बाहरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है.

डिवाइस में 20एमपी का पंच-होल सेल्फी कैमरा है, जबकि पीछे में 64एमपी प्राइमरी सेंसर, 8एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5एमपी मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है.

डिवाइस एक बड़े 4,250एमएएच बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

पढे़ेंः माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऐप टीम्स में फ्रंट रो लेआउट की पेशकश


इनपुट-आईएएनएस

नई दिल्लीः वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने घोषणा की है कि वह आगामी स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट को 22 जून को भारत में तीन रंगों में लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू, विनाइल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

शाओमी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ये रंग इटली के एक क्षेत्र, संगीत शैली और फोनोग्राफिक रिकॉर्ड से प्रेरित हैं.

चीन में शाओमी एमआई 11 लाइट 8जीबी प्लस 128 जीबी की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,415 रुपये) और 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 2,599 युआन (29,860 रुपये) है.

एमआई 11 लाइट दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780जी प्रोसेसर पेश करने वाला है. डिवाइस में 8GB रैम और 256जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज है जिसे बाहरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है.

डिवाइस में 20एमपी का पंच-होल सेल्फी कैमरा है, जबकि पीछे में 64एमपी प्राइमरी सेंसर, 8एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5एमपी मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है.

डिवाइस एक बड़े 4,250एमएएच बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

पढे़ेंः माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऐप टीम्स में फ्रंट रो लेआउट की पेशकश


इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.