ETV Bharat / science-and-technology

WhatsApp Will Stop Working Tomorrow : जिनके-जिनके पास ये स्मार्ट फोन हैं, उन पर कल से बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप - व्हाट्सऐप ने इन फोन के सपोर्ट को खत्म किया

व्हाट्सऐप बुधवार से चुने हुए स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा. साथ ही यह चुनिंदा यूजर्स को सपोर्ट नहीं करेगा. पढ़िए पूरी खबर... whatsapp unsupported devices, whatsapp unsupported android versions

WhatsApp
व्हाट्सऐप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 7:01 PM IST

नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सऐप (WhatsApp) 24 अक्टूबर के बाद यानि बुधवार से चुने हुए यूजर्स को सपोर्ट नहीं करेगा. इतना ही नहीं व्हाट्सऐप डेवलपर्स टेक्निकल सपोर्ट और अपडेट करना भी बंद कर देंगे. बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने कुछ समय पूर्व इसकी घोषणा की थी वह चुनिंदा यूजर्स के सपोर्ट को 24 अक्टूबर के बाद सपोर्ट नहीं करेगा. इसको लेकर कंपनी ने अपने ऐप को डाउलोड करने की पात्रता के बारे में एक गाइडलाइन शेयर की है.

इस संबंध में बताया गया है कि यदि आपको अपने स्मार्टफोन पर यह संदेह है कि व्हाट्सऐप उसमें सपोर्ट करेगा या नहीं तो इसकी जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर डिवाइस के अबाउट में जांच कर सकते हैं, यहां से यह पता चल जाएगा कि आपका फोन एंड्रायड 5.0 या नए पर चल रहा है. यदि आप सुरक्षित लिस्ट में हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप काम करता रहेगा.

इसके अलावा आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और स्मार्टफोन iOS 12 या उसके बाद का संस्करण पर चलता है तो व्हाट्सऐप ऐप के लिए सपोर्ट देना जारी रखेगा. वहीं Jiophone यूजर्स के लिए यदि यह डिवाइस KaiOS 2.5.O या फिर नए पर चलता है तो भी समस्या नहीं है.

जानिए किन फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp

Nexus 7, iPhone 5, iPhone 5c, Archos 53 Platinum, Samsung Galaxy S2, Grand S Flex ZTE, Grand X Quad V987 ZTE, LG Optimus G Pro, Samsung Galaxy Nexus, HTC Sensation, Motorola Droid Razr, Sony Xperia S2, Motorola Xoom, Samsung Galaxy Tab 10.1, Asus Eee Pad Transformer, Acer Iconia Tab A5003,HTC Desire 500, Huawei Ascend D, Huawei Ascend D1, HTC One, Sony Xperia Z, Samsung Galaxy S, HTC Desire HD, LG Optimus 2X और Sony Ericsson Xperia Arc3 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - WhatsApp Bad Accounts : व्हाट्सऐप ने जून में भारत में 66 लाख से अधिक अकाउंट किए बंद, जानें कारण

नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सऐप (WhatsApp) 24 अक्टूबर के बाद यानि बुधवार से चुने हुए यूजर्स को सपोर्ट नहीं करेगा. इतना ही नहीं व्हाट्सऐप डेवलपर्स टेक्निकल सपोर्ट और अपडेट करना भी बंद कर देंगे. बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने कुछ समय पूर्व इसकी घोषणा की थी वह चुनिंदा यूजर्स के सपोर्ट को 24 अक्टूबर के बाद सपोर्ट नहीं करेगा. इसको लेकर कंपनी ने अपने ऐप को डाउलोड करने की पात्रता के बारे में एक गाइडलाइन शेयर की है.

इस संबंध में बताया गया है कि यदि आपको अपने स्मार्टफोन पर यह संदेह है कि व्हाट्सऐप उसमें सपोर्ट करेगा या नहीं तो इसकी जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर डिवाइस के अबाउट में जांच कर सकते हैं, यहां से यह पता चल जाएगा कि आपका फोन एंड्रायड 5.0 या नए पर चल रहा है. यदि आप सुरक्षित लिस्ट में हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप काम करता रहेगा.

इसके अलावा आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और स्मार्टफोन iOS 12 या उसके बाद का संस्करण पर चलता है तो व्हाट्सऐप ऐप के लिए सपोर्ट देना जारी रखेगा. वहीं Jiophone यूजर्स के लिए यदि यह डिवाइस KaiOS 2.5.O या फिर नए पर चलता है तो भी समस्या नहीं है.

जानिए किन फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp

Nexus 7, iPhone 5, iPhone 5c, Archos 53 Platinum, Samsung Galaxy S2, Grand S Flex ZTE, Grand X Quad V987 ZTE, LG Optimus G Pro, Samsung Galaxy Nexus, HTC Sensation, Motorola Droid Razr, Sony Xperia S2, Motorola Xoom, Samsung Galaxy Tab 10.1, Asus Eee Pad Transformer, Acer Iconia Tab A5003,HTC Desire 500, Huawei Ascend D, Huawei Ascend D1, HTC One, Sony Xperia Z, Samsung Galaxy S, HTC Desire HD, LG Optimus 2X और Sony Ericsson Xperia Arc3 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - WhatsApp Bad Accounts : व्हाट्सऐप ने जून में भारत में 66 लाख से अधिक अकाउंट किए बंद, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.