नई दिल्ली छ फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सएप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर एक नया स्टीकर पैक 'वैक्सीन फॉर ऑल' लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में और दुनियाभर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करने के रूप में पेश किया है.
कंपनी ने कहा कि ये स्टिकर लोगों को कनेक्ट करने के लिए एक मजेदार और रचनात्मक तरीका प्रदान करते हैं और हेल्थकेयर हीरोज के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए भी स्टिकर्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
-
This #WorldHealthDay, we are proud to partner with @WHO on a new sticker pack called "Vaccines for All!" to help us express the joy, relief and hope COVID vaccines offer, and to show appreciation for the healthcare heroes.https://t.co/SQTkvWKaPI pic.twitter.com/iuPjbAFdbp
— WhatsApp (@WhatsApp) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This #WorldHealthDay, we are proud to partner with @WHO on a new sticker pack called "Vaccines for All!" to help us express the joy, relief and hope COVID vaccines offer, and to show appreciation for the healthcare heroes.https://t.co/SQTkvWKaPI pic.twitter.com/iuPjbAFdbp
— WhatsApp (@WhatsApp) April 6, 2021This #WorldHealthDay, we are proud to partner with @WHO on a new sticker pack called "Vaccines for All!" to help us express the joy, relief and hope COVID vaccines offer, and to show appreciation for the healthcare heroes.https://t.co/SQTkvWKaPI pic.twitter.com/iuPjbAFdbp
— WhatsApp (@WhatsApp) April 6, 2021
कंपनी ने 150 से ज्यादा राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय सरकारों के अलावा डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के साथ मिलकर कोविड-19 से जुड़ी सटीक जानकारी मुहैया कराने की पहल शुरू की है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से हमने 150 से अधिक राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय सरकारों के अलावा डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ जैसे संगठनों के साथ कोविड-19 हेल्पलाइन पर अपने 2 अरब से अधिक यूजर्स को सटीक जानकारी और संसाधनों से जोड़ने के लिए साझेदारी की है.
वॉट्सएप ने कहा कि पिछले एक साल में इन वैश्विक हेल्पलाइनों पर 3 अरब से अधिक संदेश भेजे गए हैं. जैसे कि महामारी कई देशों में एक नए चरण में प्रवेश कर चुकी है, सरकारें इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, ब्राजील और भारत जैसे देशों में नागरिकों को सटीक वैक्सीन जानकारी और पंजीकरण के लिए निजी तौर पर जोड़ने के लिए इन हेल्पलाइनों का उपयोग कर रही हैं.
कंपनी ने कहा कि हम सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को दुनियाभर में कई लोगों को वैक्सीन की जानकारी और सेवाओं से जोड़ने में मदद करना चाहते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां पहुंच मुश्किल है और जो हाशिए पर हैं.
वॉट्सएप ने कहा कि हमने अपने वॉट्सएप बिजनेस एपीआई के माध्यम से संदेश भेजने की फीस भी माफ कर दी है.
स्टिकर पैक अब वॉट्सएप के अंदर उपलब्ध है.
पढे़ंः वॉट्सएप ने अपने बिजनेस प्लेटफॉर्म पर खरीदारी को बनाया आसान
(इनपुट-आईएएनएस)