नई दिल्ली : इमोजी आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं, जिससे हम अपने भावों को प्रस्तुत करते हैं. अब खबर है कि गूगल मीट में भी यूजर्स, जल्द ही इमोजी का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी को उम्मीद है कि इस फीचर से लोग ज्यादा जुड़ाव महसूस कर सकेंगे. आने वाले हफ्तों में यह फीचर गूगल मीट में देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही सहयोगी कार्य सत्रों को सुविधाजनक बनाने के लिए गूगल मीट अब गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स में भी उपलब्ध होगा. इससे इनलाइन थ्रेडिंग बातचीत को व्यवस्थित और प्रासंगिक बनाए रखने में मदद मिलेगी.
गूगल ने कहा, 'इमोजी टीम की जीत का जश्न मनाने एवं सपोर्ट करने में मदद करेगा.' जब गूगल मीट के पार्टिसिपेंट किसी इमोजी पर क्लिक करते हैं, तो वह तैरते हुए स्क्रीन पर आता है. यह इमोजी कैसा दिखेगा, गूगल टीम ने यह निर्धारित करने में थोड़ा समय लिया. इसपर गूगल के यूजर एक्सपीरियंस शोधकर्ता कैरोलियन पोस्टमा ने कहा, 'इमोजी प्रतिक्रियाओं के पीछे का पूरा विचार जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देना है.'
यह भी पढ़ें- गूगल स्टैडिया को अगले महीने 4 नए गेम मिलेंगे
कैरोलियन और उनकी टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि यूजर्स को सही इमोजी का चुनाव सहजता से हो. कैरोलियन ने कहा, 'हम इमोजी को शामिल करना चाहते थे जिसे हम सभी समझते और जानते हैं.'
(आईएएनएस)