ETV Bharat / science-and-technology

1 देश 1 चार्जर मॉडल पर विचार जानने के लिए सरकार बनाएगी Universal Charger पैनल

बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव Rohit kumar singh Consumer affairs secretary ने की. फिक्की, सीआईआई और एसोचैम (FICCI, CII and ASSOCHAM) जैसे उद्योग निकाय, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता निकायों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे. Universal charger model panel

universal charger model
यूनिवर्सल चार्जर मॉडल
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:57 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक घड़ियों जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक सार्वभौमिक चार्जर मॉडल (universal charger model) अपनाने की संभावना पर विचार कर रही है और प्रस्ताव पर विचार जानने के लिए एक पैनल का गठन करेगी. जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि केंद्र तीन विशेषज्ञ समूहों का गठन (Universal charger model panel) करेगा जो प्रस्ताव पर सभी हितधारकों की राय लेने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

सूत्रों ने आगे बताया कि ग्रुप्स को अगस्त में ही सूचित कर दिया जाएगा और वे एक दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. उपभोक्ता मामलों के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने बुधवार को मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यूनिवर्सल चार्जर मॉडल को अपनाने पर उनके विचार जानने के बाद यह निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह (Rohit kumar singh Consumer affairs secretary) ने की. फिक्की, सीआईआई और एसोचैम (FICCI, CII and ASSOCHAM) जैसे उद्योग निकाय, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता निकायों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे.

5G Network : बहुत उम्मीदें हैं 5G से, साथ में कई बाधाएं व लग सकता है लंबा वक्त

इस अवधारणा को आगे बढ़ाने का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत में कार्बन उत्सर्जन को कम करने की (PM Narendra Modi on reduce carbon emissions) प्रतिबद्धता से उभरा, जिसकी घोषणा उन्होंने पिछले साल ग्लासगो में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (Climate Change Conference, Glasgow) में की थी. साथ ही, सरकार ने (PM Narendra Modi on Climate Change) चिंता व्यक्त की है कि सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अलग-अलग चार्जर के अधिक उपयोग के कारण, ई-खपत (e consumption) में खतरनाक वृद्धि हुई है जिससे उत्सर्जन (reduce carbon emissions) का स्तर अधिक होता है. इस चिंता ने सरकार को सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक सार्वभौमिक चार्जर अपनाने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.---आईएएनएस

5G Effect : खतरनाक 5जी! इन देशों में 1 साल पहले हुआ था लॉन्च, ये हैं शोध परिणाम

नई दिल्ली : केंद्र सरकार मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक घड़ियों जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक सार्वभौमिक चार्जर मॉडल (universal charger model) अपनाने की संभावना पर विचार कर रही है और प्रस्ताव पर विचार जानने के लिए एक पैनल का गठन करेगी. जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि केंद्र तीन विशेषज्ञ समूहों का गठन (Universal charger model panel) करेगा जो प्रस्ताव पर सभी हितधारकों की राय लेने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

सूत्रों ने आगे बताया कि ग्रुप्स को अगस्त में ही सूचित कर दिया जाएगा और वे एक दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. उपभोक्ता मामलों के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने बुधवार को मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यूनिवर्सल चार्जर मॉडल को अपनाने पर उनके विचार जानने के बाद यह निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह (Rohit kumar singh Consumer affairs secretary) ने की. फिक्की, सीआईआई और एसोचैम (FICCI, CII and ASSOCHAM) जैसे उद्योग निकाय, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता निकायों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे.

5G Network : बहुत उम्मीदें हैं 5G से, साथ में कई बाधाएं व लग सकता है लंबा वक्त

इस अवधारणा को आगे बढ़ाने का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत में कार्बन उत्सर्जन को कम करने की (PM Narendra Modi on reduce carbon emissions) प्रतिबद्धता से उभरा, जिसकी घोषणा उन्होंने पिछले साल ग्लासगो में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (Climate Change Conference, Glasgow) में की थी. साथ ही, सरकार ने (PM Narendra Modi on Climate Change) चिंता व्यक्त की है कि सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अलग-अलग चार्जर के अधिक उपयोग के कारण, ई-खपत (e consumption) में खतरनाक वृद्धि हुई है जिससे उत्सर्जन (reduce carbon emissions) का स्तर अधिक होता है. इस चिंता ने सरकार को सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक सार्वभौमिक चार्जर अपनाने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.---आईएएनएस

5G Effect : खतरनाक 5जी! इन देशों में 1 साल पहले हुआ था लॉन्च, ये हैं शोध परिणाम

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.