सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लाते ही रहते हैं. एक बार फिर वह कुछ नया लाएं हैं. Twitter CEO Elon Musk ने घोषणा की है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अब उन क्रिएटर्स के साथ विज्ञापन राजस्व साझा करेगा, जिन्होंने अपने रिप्लाई थ्रेड्स में दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए ट्विटर ब्लू वेरिफाइड की सदस्यता ली है.
ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन
मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ट्विटर आज से क्रिएटर्स के रिप्लाई थ्रेड्स में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए एड रेवेन्यू शेयर करेगा. पात्र होने के लिए अकाउंट को ट्विटर ब्लू वेरिफाइड का सब्सक्राइबर होना चाहिए. मस्क के पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए. एक उपयोगकर्ता ने पूछा, ट्विटर में राजस्व विभाजन कैसा दिखेगा?. दूसरे ने टिप्पणी की, यह तार्क रूप से कैसा दिखेगा? रचनाकारों के लिए एक विज्ञापन मुद्रीकरण डैशबोर्ड?
-
Starting today, Twitter will share ad revenue with creators for ads that appear in their reply threads
— Elon Musk (@elonmusk) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Starting today, Twitter will share ad revenue with creators for ads that appear in their reply threads
— Elon Musk (@elonmusk) February 3, 2023Starting today, Twitter will share ad revenue with creators for ads that appear in their reply threads
— Elon Musk (@elonmusk) February 3, 2023
ब्लू टिक यूजर्स के लिए ट्विटर अपडेट
पिछले साल दिसंबर में ट्विटर ने अपनी ब्लू सेवा के लिए सुविधाओं की सूची को अपडेट किया था. इसमें उल्लेख किया गया था कि सेवा के ग्राहकों को बातचीत में प्राथमिकता वाली रैंकिंग मिलेगी. अपडेट किए गए पेज में यह भी उल्लेख किया गया है कि ग्राहक 1080पी रिजॉल्यूशन और 2जीबी फाइल आकार में वेब से 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन सभी वीडियो को कंपनी के नियमों का पालन करना चाहिए.
ब्लू सर्विस सब्सक्रिप्शन का विस्तार
3 फरवरी को ट्विटर ने ब्लू सर्विस सब्सक्रिप्शन को छह नए देशों में विस्तारित किया (Twitter Blue service In 6 more countries) है. सशुल्क योजनाएं अब सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में मिल सकेंगी. इस तरह कुल मिलाकर 12 क्षेत्र बन गए हैं, जहां उपयोगकर्ता इसकी सदस्यता ले सकते हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : Twitter Blue service: ट्विटर ने 6 और देशों में ब्लू सेवा का किया विस्तार