ETV Bharat / science-and-technology

दुनियाभर में बाधित हुईं Twitter सेवाएं, परेशान हुए यूजर्स

पिछले महीने भी ट्विटर की सेवाएं करीब एक घंटे तक डाउन रही थीं. इससे पहले 17 फरवरी को इसी तरह की समस्याओं का सामना यूजर्स को करना पड़ा था.

बाधित हुईं ट्विटर सेवाएं
बाधित हुईं ट्विटर सेवाएं
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सेवाएं मंगलवार को एकबार फिर बाधित हो गईं. जिसके चलते यूजर्स को तकलीफों का सामना करना पड़ा. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद सेवाएं बहाल हो गईं. ट्विटर की सेवाएं बाधित होने के दौरान यूजर्स को वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ट्विटर एक्सेस करने में परेशानी हुई. हालांकि इस संबंध में ट्विटर की ओर से कहा गया कि हो सकता है आप में से कुछ को परेशानी हो रही है. क्योंकि ट्विटर लोड नहीं हो रहा, लेकिन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ट्विटर ने आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम आपको जल्द ही आपकी टाइमलाइन पर वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

ट्विटर सपोर्ट ने बताया क्यों हुई परेशानी
समस्या के ठीक होने के लगभग आधे घंटे बाद, ट्विटर सपोर्ट ने बाद में एक ट्वीट पोस्ट किया, हमने इसे ठीक कर दिया! हमने एक आंतरिक सिस्टम परिवर्तन किया था जो योजना के अनुसार नहीं हुआ, इसे वापस ले लिया गया है. ट्विटर अब उम्मीद के मुताबिक लोड हो रहा है. माफ़ करना!

पिछले महीने भी डाउन हो गया ट्विटर
जानकारी के मुताबिक पिछले महीने भी ट्विटर करीब एक घंटे तक डाउन रहा. इससे पहले 17 फरवरी को इसी तरह की समस्याओं का सामना यूजर्स को करना पड़ा था. इस दौरान भी सोशल मीडिया पर ट्विटर को लेकर खूब मीम बनाए गए.

पढ़ें: ट्विटर ने माना, सॉफ्टवेयर खामी से कई उपयोगकर्ताओं का ब्योरा लीक हुआ

एलन मस्क के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है ट्विटर
यह तकनीकी समस्या ऐसे समय में हुई है जब ट्विटर की टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के साथ कानूनी लड़ाई चल रही है. बता दें 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे से पीछे हटने का फैसला करने के बाद ट्विटर ने मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सेवाएं मंगलवार को एकबार फिर बाधित हो गईं. जिसके चलते यूजर्स को तकलीफों का सामना करना पड़ा. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद सेवाएं बहाल हो गईं. ट्विटर की सेवाएं बाधित होने के दौरान यूजर्स को वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ट्विटर एक्सेस करने में परेशानी हुई. हालांकि इस संबंध में ट्विटर की ओर से कहा गया कि हो सकता है आप में से कुछ को परेशानी हो रही है. क्योंकि ट्विटर लोड नहीं हो रहा, लेकिन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ट्विटर ने आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम आपको जल्द ही आपकी टाइमलाइन पर वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

ट्विटर सपोर्ट ने बताया क्यों हुई परेशानी
समस्या के ठीक होने के लगभग आधे घंटे बाद, ट्विटर सपोर्ट ने बाद में एक ट्वीट पोस्ट किया, हमने इसे ठीक कर दिया! हमने एक आंतरिक सिस्टम परिवर्तन किया था जो योजना के अनुसार नहीं हुआ, इसे वापस ले लिया गया है. ट्विटर अब उम्मीद के मुताबिक लोड हो रहा है. माफ़ करना!

पिछले महीने भी डाउन हो गया ट्विटर
जानकारी के मुताबिक पिछले महीने भी ट्विटर करीब एक घंटे तक डाउन रहा. इससे पहले 17 फरवरी को इसी तरह की समस्याओं का सामना यूजर्स को करना पड़ा था. इस दौरान भी सोशल मीडिया पर ट्विटर को लेकर खूब मीम बनाए गए.

पढ़ें: ट्विटर ने माना, सॉफ्टवेयर खामी से कई उपयोगकर्ताओं का ब्योरा लीक हुआ

एलन मस्क के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है ट्विटर
यह तकनीकी समस्या ऐसे समय में हुई है जब ट्विटर की टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के साथ कानूनी लड़ाई चल रही है. बता दें 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे से पीछे हटने का फैसला करने के बाद ट्विटर ने मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.