नई दिल्ली : 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के भारतीयों ने ट्विटर के माध्यम से, एक समर्पित इमोजी लॉन्च करने की घोषणा की. इस इमोजी डिजाइन में भारतीय वायु सेना (IAF) को भारतीय तिरंगों में दर्शाया गया है.
आप इस इमोजी को 30 जनवरी तक ही इस्तेमाल कर पाएंगे. आप अंग्रेजी भाषा में तो इस इमोजी का इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही आप इसका उपयोग 10 भाषाओं में भी कर पाएंगे और यह भाषएं हैं- हिंदी, तमिल उर्दू, कन्नड़ , पंजाबी, मेराठी, मलयालम, बंगाली, तेलुगू और गुजराती.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारतीय वायु सेना को भी लोग इसे ट्वीट कर सकेंगे. वहीं, भारतीय वायु सेना भी इस नए इमोजी के साथ ट्वीट करेगी और देश वासियों से हैशटैग #TouchTheSkies का इस्तेमाल करने का आग्रह करेगी.
यह छठा साल है, जब ट्विटर ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में इमोजी लॉन्च किया है.