ETV Bharat / science-and-technology

कटेगा E चालान, स्कूल-कॉलेज में तंबाकू-गुटखा खाते पकड़े जाने पर - t s Singh Deo

युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग तंबाकू नियंत्रण एप ( Tobacco Monitoring App ) लॉन्च करने जा रहा है. इस एप को शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों और शिक्षकों पर नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़े गए युवाओं पर कार्रवाई के साथ E challan किया जाएगा. Tobacco free educational institute . the union and pahal foundation .

tobacco free educational institute . the union and pahal foundation .
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:53 AM IST

छात्रों-युवाओं के भविष्य की चिंता और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब Tobacco Monitoring App ( तंबाकू नियंत्रण एप ) लॉन्च करने जा रहा है. जिसे शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई के साथ E challan ( ई चालान ) भी किया जाएगा. हालांकि विभाग की ओर से इस एप का T S Singh Deo Health Minister ( स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ) से शुरूआत करवाकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है. एप के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी Monitoring App के जरिए होने लगेगी.

तंबाकू नियंत्रण एप

Tobacco Monitoring App कैसे करेगी काम
राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कमलेश जैन ( State Nodal Officer Tobacco Control Program Dr Kamlesh Jain ) ने बताया कि Tobacco Free Educational Institute ( तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान ) के क्रियान्वयन और तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम COTPA ( Cigarettes and other tobacco products act )की निगरानी अब टोबैको मॉनिटरिंग एप के जरिए होगी. साथ ही अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. साथ ही चालानी कार्रवाई के तहत E challan भी काटा जाएगा. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसे कहीं से भी कभी भी किया जा सकेगा."

स्वयंसेवी संस्था ने तैयार किया मॉनिटरिंग एप
शैक्षणिक संस्थानों, शहर और विभागों को तंबाकू धूम्रपान मुक्त बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. COTPA ( कोटपा अधिनियम ) की विभिन्न धाराओं की सतत निगरानी करने और इन धाराओं के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रवर्तन दल का जिलेवार गठन भी किया गया है. शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों में गठित निगरानी दल की सुविधा के लिए मॉनिटरिंग एप तैयार किया जा रहा है. जिसको स्वयंसेवी संस्था The Union and Pahal Foundation ( द यूनियन और पहल फाउंडेशन ) तैयार कर रही है.

भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी

छात्रों-युवाओं के भविष्य की चिंता और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब Tobacco Monitoring App ( तंबाकू नियंत्रण एप ) लॉन्च करने जा रहा है. जिसे शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई के साथ E challan ( ई चालान ) भी किया जाएगा. हालांकि विभाग की ओर से इस एप का T S Singh Deo Health Minister ( स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ) से शुरूआत करवाकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है. एप के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी Monitoring App के जरिए होने लगेगी.

तंबाकू नियंत्रण एप

Tobacco Monitoring App कैसे करेगी काम
राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कमलेश जैन ( State Nodal Officer Tobacco Control Program Dr Kamlesh Jain ) ने बताया कि Tobacco Free Educational Institute ( तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान ) के क्रियान्वयन और तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम COTPA ( Cigarettes and other tobacco products act )की निगरानी अब टोबैको मॉनिटरिंग एप के जरिए होगी. साथ ही अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. साथ ही चालानी कार्रवाई के तहत E challan भी काटा जाएगा. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसे कहीं से भी कभी भी किया जा सकेगा."

स्वयंसेवी संस्था ने तैयार किया मॉनिटरिंग एप
शैक्षणिक संस्थानों, शहर और विभागों को तंबाकू धूम्रपान मुक्त बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. COTPA ( कोटपा अधिनियम ) की विभिन्न धाराओं की सतत निगरानी करने और इन धाराओं के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रवर्तन दल का जिलेवार गठन भी किया गया है. शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों में गठित निगरानी दल की सुविधा के लिए मॉनिटरिंग एप तैयार किया जा रहा है. जिसको स्वयंसेवी संस्था The Union and Pahal Foundation ( द यूनियन और पहल फाउंडेशन ) तैयार कर रही है.

भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.