ETV Bharat / science-and-technology

Tech Mahindra and Microsoft partnership : टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलाया हाथ, कस्टमर की टेक्निकल जरूरतों को करेंगे पूरा - CP Gurnani MD CEO Tech Mahindra

टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट ने टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए 5G कोर नेटवर्क मॉडलाइजेशन (5G core network Modelization) को सक्षम बनाने के लिए हाथ मिलाया (Tech Mahindra and Microsoft partnered) है. दोनों मिलकर अब ग्राहकों के लिए सिक्योर नेटवर्क बनाने, टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए संचालन को सरल बनाने में मदद करेंगे.

Tech Mahindra and Microsoft partnered
टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट बने पार्टनर
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 12:53 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया भर में टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए क्लाउड-संचालित 5G कोर नेटवर्क मॉडलाइजेशन को सक्षम करने के लिए हाथ मिलाया है. 5G कोर नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन टेलीकॉम ऑपरेटरों को 5G कोर उपयोग मामलों को विकसित करने और अपने ग्राहकों की बढ़ती तकनीकी आवश्यकताओं जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और एज कंप्यूटिंग को पूरा करने में मदद करेगा.

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी CP Gurnani ने एक बयान में कहा, 'टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड टेक्नोलॉजी की पावर का लाभ उठाकर हरित और सिक्योर नेटवर्क बनाने के लिए, टेलीकॉम ऑपरेटरों को उनके संचालन को सरल और बदलने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे'. सहयोग के हिस्से के रूप में कंपनी ने कहा, 'यह टेक महिंद्रा की प्रतिभा स्पेशलाइजेशन, कम्प्रेहैन्सिव सॉल्यूशन और सर्विस के रूप में नेटवर्क क्लाउडिफिकेशन जैसी प्रबंधित सेवाओं की पेशकश और टेलीकॉम ऑपरेटरों को उनके 5G कोर नेटवर्क के लिए एआईओपीएस प्रदान करेगी'.

माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड का लाभ
Microsoft India President Ananth Maheshwari ( अनंत माहेश्वरी ) ने एक बयान में कहा, टेक महिंद्रा के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, माइक्रोसॉफ्ट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौतियों से उबरने, ड्राइव इनोवेशन को बढ़ावा देने और हरित एवं सिक्योर नेटवर्क बनाने में मदद करेगा, जो ऑपरेटरों के लिए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड की शक्ति का लाभ उठाकर कम्फर्ट अनुभव प्रदान करता है. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि पार्टनरशिप उन्हें और मॉडर्न बनाने, ऑप्टिमाइज और बिजनेस ऑपरेशंस को सुरक्षित करने, कम लागत के साथ हरित नेटवर्क डेवलप करने और बाजार में तेजी से समय देने में सक्षम बनाएगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः China Conspiracy To Occupy Moon : चीन कर रहा चांद पर कब्जे की तैयारी, अमेरिका की बढ़ी चिंता

नई दिल्लीः भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया भर में टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए क्लाउड-संचालित 5G कोर नेटवर्क मॉडलाइजेशन को सक्षम करने के लिए हाथ मिलाया है. 5G कोर नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन टेलीकॉम ऑपरेटरों को 5G कोर उपयोग मामलों को विकसित करने और अपने ग्राहकों की बढ़ती तकनीकी आवश्यकताओं जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और एज कंप्यूटिंग को पूरा करने में मदद करेगा.

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी CP Gurnani ने एक बयान में कहा, 'टेक महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड टेक्नोलॉजी की पावर का लाभ उठाकर हरित और सिक्योर नेटवर्क बनाने के लिए, टेलीकॉम ऑपरेटरों को उनके संचालन को सरल और बदलने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे'. सहयोग के हिस्से के रूप में कंपनी ने कहा, 'यह टेक महिंद्रा की प्रतिभा स्पेशलाइजेशन, कम्प्रेहैन्सिव सॉल्यूशन और सर्विस के रूप में नेटवर्क क्लाउडिफिकेशन जैसी प्रबंधित सेवाओं की पेशकश और टेलीकॉम ऑपरेटरों को उनके 5G कोर नेटवर्क के लिए एआईओपीएस प्रदान करेगी'.

माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड का लाभ
Microsoft India President Ananth Maheshwari ( अनंत माहेश्वरी ) ने एक बयान में कहा, टेक महिंद्रा के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, माइक्रोसॉफ्ट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौतियों से उबरने, ड्राइव इनोवेशन को बढ़ावा देने और हरित एवं सिक्योर नेटवर्क बनाने में मदद करेगा, जो ऑपरेटरों के लिए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड की शक्ति का लाभ उठाकर कम्फर्ट अनुभव प्रदान करता है. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि पार्टनरशिप उन्हें और मॉडर्न बनाने, ऑप्टिमाइज और बिजनेस ऑपरेशंस को सुरक्षित करने, कम लागत के साथ हरित नेटवर्क डेवलप करने और बाजार में तेजी से समय देने में सक्षम बनाएगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः China Conspiracy To Occupy Moon : चीन कर रहा चांद पर कब्जे की तैयारी, अमेरिका की बढ़ी चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.