ETV Bharat / science-and-technology

Snapchat AR Lenses for Indian Users : सोनू, बाबू, माचा, शोना और पिंकी नाम के बनाए गए 2 नए AR लेंस, जानिए क्यों - स्नैपचैट के दो नए एआर लेंस

स्नैपचैट ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए एआर लेंस पेश किए हैं और ये देश के पसंदीदा निकनेम के आधार पर बनाए गए हैं. इसको बनाने के पीछे कुछ खास कारण हैं..

Snapchat introduces 2 new AR lenses for Indian users
भारतीय यूजर्स के लिए दो नए एआर लेंस
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:29 AM IST

नई दिल्ली : सोनू, बाबू, माचा, शोना और पिंकी जैसे शब्द आप निकनेम के रूप में इस्तेमाल करते हो, लेकिन एक ऐसी कंपनी है, जो इनका उपयोग अपने नए-नए फीचरों के लिए कर रही है. इसके पीछे कंपनी ने कुछ खास कारण बताए हैं.

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने बुधवार को देश में यूजर्स के लिए दो नए निकनेम-थीम वाले ऑग्मेंटेड रियलिटी (एआर) लेंस पेश किए. रिपोर्ट के अनुसार, नये एआर लेंस 'इंडियाज टॉप निकनेम्स' और 'माय निकनेम' हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'इंडियाज टॉप निकनेम्स' लेंस में देश के पसंदीदा निकनेम की विशेषता वाले पांच बीस्पोक डिजाइन शामिल हैं. यह काम जानबूझकर लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए किया गया है.

Snapchat introduces 2 new AR lenses for Indian users
भारतीय यूजर्स के लिए दो नए एआर लेंस

इतना ही नहीं, पहली बार भारतीय अपना निकनेम बनाने के लिए 'माई निकनेम' लेंस को कस्टमाइज कर सकते हैं. कंपनी ने भारतीय निकनेम कल्चर पर यूजीओवी के साथ साझेदारी में नया रिसर्च भी जारी किया, जिससे निकनेम्स के साथ लोगों के आकर्षण का पता चलता है.

रिसर्च के अनुसार, भारतीय युवा अपने उपनामों (निकनेम्स) का ऑनलाइन उपयोग करना पसंद करते हैं. आंकड़ों से यह भी पता चला कि 96 प्रतिशत से अधिक भारतीयों के जीवन में कम से कम एक निकनेम रहा है.

स्नैपचैट के डायरेक्टर, मीडिया पार्टनरशिप- एपीएसी कनिष्क खन्ना ने कहा कि निकनेम भारतीय जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और हमें हमारे वास्तविक कनेक्शन- दोस्तों या परिवार द्वारा दिया जाता है.

कंपनी ने कहा कि सोनू, बाबू, माचा, शोना और पिंकी देश में सबसे लोकप्रिय प्रचलित निकनेम हैं. नए लेंसों का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को केवल लेंस कैरोसेल में 'एन' टॉप निकनेम्स' और 'माई निकनेम इन' को सर्च करना होगा. फिर उनको पसंदीदा निकनेम्स का एआर लेंस मिल जाएगा.

इसे भी देखें..

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

नई दिल्ली : सोनू, बाबू, माचा, शोना और पिंकी जैसे शब्द आप निकनेम के रूप में इस्तेमाल करते हो, लेकिन एक ऐसी कंपनी है, जो इनका उपयोग अपने नए-नए फीचरों के लिए कर रही है. इसके पीछे कंपनी ने कुछ खास कारण बताए हैं.

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने बुधवार को देश में यूजर्स के लिए दो नए निकनेम-थीम वाले ऑग्मेंटेड रियलिटी (एआर) लेंस पेश किए. रिपोर्ट के अनुसार, नये एआर लेंस 'इंडियाज टॉप निकनेम्स' और 'माय निकनेम' हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'इंडियाज टॉप निकनेम्स' लेंस में देश के पसंदीदा निकनेम की विशेषता वाले पांच बीस्पोक डिजाइन शामिल हैं. यह काम जानबूझकर लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए किया गया है.

Snapchat introduces 2 new AR lenses for Indian users
भारतीय यूजर्स के लिए दो नए एआर लेंस

इतना ही नहीं, पहली बार भारतीय अपना निकनेम बनाने के लिए 'माई निकनेम' लेंस को कस्टमाइज कर सकते हैं. कंपनी ने भारतीय निकनेम कल्चर पर यूजीओवी के साथ साझेदारी में नया रिसर्च भी जारी किया, जिससे निकनेम्स के साथ लोगों के आकर्षण का पता चलता है.

रिसर्च के अनुसार, भारतीय युवा अपने उपनामों (निकनेम्स) का ऑनलाइन उपयोग करना पसंद करते हैं. आंकड़ों से यह भी पता चला कि 96 प्रतिशत से अधिक भारतीयों के जीवन में कम से कम एक निकनेम रहा है.

स्नैपचैट के डायरेक्टर, मीडिया पार्टनरशिप- एपीएसी कनिष्क खन्ना ने कहा कि निकनेम भारतीय जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और हमें हमारे वास्तविक कनेक्शन- दोस्तों या परिवार द्वारा दिया जाता है.

कंपनी ने कहा कि सोनू, बाबू, माचा, शोना और पिंकी देश में सबसे लोकप्रिय प्रचलित निकनेम हैं. नए लेंसों का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को केवल लेंस कैरोसेल में 'एन' टॉप निकनेम्स' और 'माई निकनेम इन' को सर्च करना होगा. फिर उनको पसंदीदा निकनेम्स का एआर लेंस मिल जाएगा.

इसे भी देखें..

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.