नई दिल्ली: जर्मन ऑडियो ब्रांड सेनहाइजर ने अपने मोमेंटम सीरीज हेडसेट्स का विस्तार करते हुए गुरुवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक नया हेडफोन 'मोमेंटम 4 वायरलेस' (Momentum 4 Wireless) लॉन्च किया. 34,990 रुपये की कीमत वाला, नया लॉन्च किया गया हेडफोन स्मार्ट, सहज सुविधाओं के साथ आता है और यह चुनिंदा ऑनलाइन चैनलों पर उपलब्ध है. सेन्हाइजर के उपभोक्ता खंड के निदेशक कपिल गुलाटी (Kapil Gulati, Director, Consumer Division, Sennheiser) ने एक बयान में कहा, "Sennheiser Momentum 4 Wireless एक बार फिर से पेश किया जा रहा है, जो एडवान्स्ड एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन (advanced adaptive noise cancellation) और असाधारण आराम के साथ सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास साउंड क्वोलिटी प्रदान करता है." Sennheiser momentum 4 wireless headphone launch .
Kapil Gulati, Director, Consumer Division, Sennheiser ने कहा, "ट्रांस्पेरेंसी मोड, बिल्ट-इन ईक्यू और एक नई साउंड पर्सनालाइजेशन फीचर सहित कई फीचर्स से उपयोगकर्ता अपने स्वयं के अनुकूलित तरीके से सुन सकते हैं." कंपनी ने कहा कि Momentum 4 Wireless हेडफोन सेन्हाइजर के सिग्नेचर साउंड (Sennheiser's signature sound) को डिलीवर करता है जो अपनी क्लास में हर चीज से आगे निकल जाता है, जिससे यूजर्स अपने संगीत का आनंद पहले कभी नहीं ले सकते.
सेनहाइजर ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम ईयरबड्स
German audio brand Sennheiser ने दावा किया कि मोमेंटम 4 वायरलेस क्लेरिटी प्रदान करता है. इसकी अगली पीढ़ी के एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन (adaptive noise cancellation) सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ता डूबे रहें, शोर के वातावरण में भी हर रोमांचक विवरण को सुनें. Sennheiser Momentum 4 Wireless 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ-साथ फास्ट चार्जिग क्षमता के साथ आता है. --आईएएनएस
सेनहाइजर ने भारत में लॉन्च किया 59,990 रुपये में वायर्ड इयरफोन